सुबह झाड़ू कब लगाना चाहिए – सुबह झाड़ू लगाने से क्या होता है

सुबह झाड़ू कब लगाना चाहिए – सुबह झाड़ू लगाने से क्या होता है – हिंदू धर्म में काफी सारी ऐसी मान्यताएं है. जिसका पालन आज भी हम लोग करते हैं. कुछ मान्यताएं हमारे पुराने प्राचीन ग्रंथ में बताई गई हैं. तो कुछ हमारे बुजुर्ग हमे देकर गए हैं. जिसका पालन आज भी हम लोग करते हैं. लेकिन आज का हमारा टॉपिक झाड़ू लगाने से संबंधित हैं.

Subah-jhadu-kab-lgana-chahie-kya-hota-h (3)

हम लोग रोज अपने घर में झाड़ू लगाते हैं. झाड़ू लगाने के बारे में भी काफी सारे नियम हैं. अगर आप नियम अनुसार झाड़ू लगाते हैं. तो आपके लिए अच्छी बात है. और अगर आपने भूलकर भी अपने घर में नियम के विपरीत झाड़ू लगा लिया. तो यह आपके लिए नुकसानदायी भी हो सकता हैं. ऐसे ही कुछ नियम जानने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की सुबह झाड़ू कब लगाना चाहिए तथा सुबह झाड़ू लगाने से क्या होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

सुबह झाड़ू कब लगाना चाहिए

अगर आप अपने घर में झाड़ू लगाते है. तो सुबह के समय सूर्योदय होने के पश्चात कभी भी अपने घर में झाड़ू लगा सकते हैं. सुबह से लेकर शाम तक अर्थात सूर्योदय होने से पहले आप घर में कभी भी झाड़ू लगा सकते हैं. पुरे दिन में आप सुबह या दुपहर के समय कभी भी झाड़ू लगा सकते हैं.

लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्योदय होने के बाद कभी भी झाड़ू नहीं लगाना चाहिए. अगर आप सूर्योदय होने के बाद शाम या रात्रि के समय झाड़ू लगाते हैं. तो यह आपके लिए नुकसानदायी हो सकता हैं. ऐसा माना जाता है की ऐसा करने से धन की देवी माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. और आपके धन का धीरे-धीरे व्यय होने लगता हैं.

इसलिए सुबह के समय आप कभी भी पुरे दिन में झाड़ू लगा सकते हैं. लेकिन रात्रि के समय झाड़ू लगाने से बचना चाहिए.

Subah-jhadu-kab-lgana-chahie-kya-hota-h (1)

परिवार में शांति के उपाय जाने – सम्पूर्ण जानकारी

सुबह झाड़ू लगाने से क्या होता है

सुबह झाड़ू लगाने से हमारे घर और दुकान की अच्छे से साफ-सफाई हो जाती हैं. माता लक्ष्मी को साफ-सफाई वाली जगह पर जाना पसंद हैं. अगर आप सुबह के समय झाड़ू लगाते हैं. तो आपके घर तथा दुकान में लक्ष्मी जी का वास होता हैं. उनके आशीर्वाद से आपको धन की प्राप्ति होती हैं.

भगवान से मिलने का मंत्र – भगवान से मिलने का उपायमोबाइल नंबर

घर में बारबार झाड़ू लगाने से क्या होता है

कई लोग घर में बार-बार झाड़ू लगाते रहते हैं. लेकिन ऐसा करना अशुभ माना जाता हैं. अगर आप बार-बार झाड़ू लगाते हैं. तो धन की देवी माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. और इस कारण धन का बीनावजह व्यय होने लगता हैं. अगर आप घर में झाड़ू लगाते हैं. तो सुबह से लेकर शाम तक चार बार ही झाड़ू लगाए. इससे अधिक बार झाड़ू नहीं लगाना चाहिए.

ब्रह्म कमल को तोड़ने के नियम / ब्रह्म कमल की विशेषता

घर में झाड़ू कितनी बार लगाना चाहिए

घर में झाड़ू सुबह से शाम तक चार बार ही लगाना चाहिए.

झाड़ू लगाने की विधि                               

झाड़ू तो आप सामान्य रूप से जैसे लगाते है. वैसे ही लगाया जाता हैं. लेकिन झाड़ू लगाने से पहले कुछ विशेष बातो का ध्यान रखना चाहिए. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • झाड़ू टूट जाने के बाद उसका प्रयोग नहीं करना चाहिए. टूटे हुए झाड़ू से घर साफ़ करना अशुभ माना जाता हैं.
  • रात्रि के समय कभी भी झाड़ू नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से धनहानि होती हैं.
  • अलमारी या तिजोर के अंदर हम हमारा कीमती सामान रखते हैं. इसलिए अलमारी और तिजोरी के पास झाड़ू नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से संपति पर बुरा असर पड़ सकता हैं.
  • घर हो या दुकान में झाड़ू कभी भी खड़ा करके नही रखना चाहिए. झाड़ू हमेशा लेटाकर ही रखे. झाड़ू खड़ा रखने से धनहानि होती हैं.

Subah-jhadu-kab-lgana-chahie-kya-hota-h (2)

बेल वाले पौधे के नाम जाने – आपके घर को बनाए हरा भरा

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की सुबह झाड़ू कब लगाना चाहिए तथा सुबह झाड़ू लगाने से क्या होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह सुबह झाड़ू कब लगाना चाहिए / सुबह झाड़ू लगाने से क्या होता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

मन को मजबूत करने का मंत्र कौनसा है – पूरी जानकारी

मानसिक तनाव से मुक्ति के उपाय / मानसिक तनाव से होने वाले रोग

रात को कितने बजे सोना चाहिए और सुबह कितने बजे उठना चाहिए

Leave a Comment