थायराइड में गुड़ खाना चाहिए या नहीं – थायराइड में कौन सा फल खाना चाहिए

थायराइड में गुड़ खाना चाहिए या नहीं – थायराइड में कौन सा फल खाना चाहिए – वैसे तो आज के समय मे थायराइड की बीमारी सामान्य मानी जाती है. क्योंकि सही समय पर इस बीमारी का इलाज करवा दिया जाए. तो यह बीमारी जल्दी खत्म हो जाती है.

थायराइड की बीमारी होने पर खानपान पर भी अधिक ध्यान देने की सलाह दी जाती है. क्योंकि थायराइड की बीमारी होने पर मोटापा अचानक से बढ़ना शुरू हो जाता है. थायराइड की बीमारी महिलाओं में अधिकतर पाई जाती है. ऐसे में उनको भी अपने खानपान पर ध्यान देने की सलाह दी जाती है.

Tyriode-me-gud-khana-chahie-ya-nhi (1)

दोस्तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है कि थायराइड में गुड़ खाना चाहिए या नहीं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुड़ी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले है. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी को पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़े.

तो आइए हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते है.

थायराइड में गुड़ खाना चाहिए या नहीं  

जी हां, थायराइड में गुड़ खाया जा सकता है. गुड़ हमारी सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है. गुड़ की तासीर गर्म होने की वजह से ठंडी के मौसम में भी थायराइड के मरीज गुड़ का सेवन कर सकते है. इसलिए आप थायराइड की बीमारी में गुड़ खा सकते है.

लिव 52 सिरप खुराक से पहले या भोजन के बाद सेवन करे

थायराइड में कौन कौन सी सब्जी नहीं खाना चाहिए

थायराइड की बीमारी होने पर कुछ सब्जियां होती है. जिसे खाने के लिए डॉक्टर भी मना करते है. जैसे की थाइराइड होने पर हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करने से बचना चाहिए. थायराइड में गोभी, ब्रोकली, पालक आदि जैसी सब्जी नही खानी चाहिए.

Tyriode-me-gud-khana-chahie-ya-nhi (2)

ऐसा माना जाता है कि इन सभी सब्जियों के सेवन से थायराइड ग्रंथि और अधिक उत्तजित हो जाती है. इससे मरीज को थायराइड की बीमारी और अधिक परेशानियों सामना करना पड़ता है.

हल्दी से पीरियड कैसे लाये – तुरंत पीरियड कैसे लाये

थायराइड में कौन सा फल खाना चाहिए

थायराइड की बीमारी होने पर कुछ फल ऐसे होते है. जिसे खाने से थायराइड की बीमारी में काफी हद तक राहत मिलती है. थायराइड की बीमारी में यह सुपरफूड्स माने जाते है.

थायराइड में खाए जाने वाले कुछ फलों के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की है.

थायराइड में सेब खाए

सभी फलों में सेब बहुत ही अच्छा और फायदेमंद फल माना जाता है. सेब में फायबर की मात्रा काफी अधिक होती है. जो थायराइड की बीमारी में अच्छा माना जाता है. इसलिए थायराइड की बीमारी होने पर रोजाना सेब खाना अच्छा माना जाता है.

थायराइड में अमरूद खाए

थायराइड में अमरूद खाना अच्छा माना जाता है. और इसका खट्टा मीठा स्वाद भी हमे पसंद होता है. अमरूद में विटामिन ए, विटामिन सी, फायबर जैसे पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते है. जो थायराइड की बीमारी में अच्छे माने जाते है. इसलिए थायराइड की बीमारी में अमरूद खाना अच्छा माना जाता है.

डाउन सिंड्रोम की उम्र कितनी होती है – डाउन सिंड्रोम किसके कारण होता है

थायराइड में कीवी खाए

थाइराइड में कीवी खाना लाभदायी माना जाता है. कीवी में विटामिन सी और आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है. जो थायराइड की बीमारी को काफी हद तक कम करने में आपकी मदद करता है. थायराइड की बीमारी में हमारी इम्युनिटी पावर भी कम हो जाती है. ऐसे में थायराइड में कीवी खाने से इम्युनिटी पावर बढ़ जाती है. और मरीज कम बीमार पड़ता है.

थायराइड में संतरा खाए

संतरा में विटामिन सी काफी अच्छी मात्रा में पाया जाता है. ऐसे में थायराइड की बीमारी में  संतरा खाना अच्छा माना जाता है. थाइराइड की बीमारी होने पर आपको रोजाना एक संतरा जरूर खाना चाहिए. यह आपकी थायराइड की बीमारी को काफी हद तक कम करता है.

Tyriode-me-gud-khana-chahie-ya-nhi (3)

थाइराइड में स्ट्रॉबेरी खाए

थाइराइड में स्ट्रॉबेरी खाना अच्छा माना जाता है. स्ट्रॉबेरी में मैग्नीशियम और पौटेशियम काफी अच्छी मात्रा में पाया जाता है. इसलिए थायराइड की बीमारी में स्ट्रॉबेरी खाना भी अच्छा माना जाता है. यह थायराइड को काफी हद तक कम करने में आपकी मदद करता है.

तो यह सभी सुपरफूड्स आप थाइराइड की बीमारी में खा सकते है.

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की थायराइड में गुड़ खाना चाहिए या नहीं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह थायराइड में गुड़ खाना चाहिए या नहीं थायराइड में कौन सा फल खाना चाहिए आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

क्या पीरियड मिस होने के बाद वाइट डिस्चार्ज होता है – सम्पूर्ण जानकारी

पायरिया के लिए कौन सा टूथपेस्ट अच्छा है / पायरिया का आयुर्वेदिक इलाज

शादी के कितने दिन पहले ब्लीच करना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

2 thoughts on “थायराइड में गुड़ खाना चाहिए या नहीं – थायराइड में कौन सा फल खाना चाहिए”

Leave a Comment