लिव 52 सिरप खुराक से पहले या भोजन के बाद सेवन करे – काफी लोग लिव 52 सिरप का इस्तेमाल करते होंगे. यह सिरप आपको आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर पर मिल जाता है. लिव 52 सिरप पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक होता है. जो लिवर की बीमारी के लिए इस्तेमाल में लिया जाता है. ऐसा माना जाता है कि लिव 52 सिरप लिवर को सुरक्षा प्रदान करने का काम करता है. इसके अलावा अन्य और भी काफी सारी बीमारियों में लिव 52 सिरप का इस्तेमाल होता है.
दोस्तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है कि लिव 52 सिरप खुराक से पहले या भोजन के बाद लेना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुड़ी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले है. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी को पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें.
तो आइए हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते है.
लिव 52 सिरप खुराक से पहले या भोजन के बाद
लिव 52 सिरप आप खुराक से पहले या भोजन के बाद ले सकते है. आमतौर पर इसे भोजन के 30 मिनट बाद लेना अच्छा माना जाता है. लेकिन काफी लोग इसे भोजन के पहले भी लेना पसंद करते है. लेकिन बेहतर यही रहेगा कि आप डॉक्टर की सलाह अनुसार इसे ले.
लिव–52 सिरप कैसे पीना चाहिए
लिव 52 सिरप आपको सीधा मुंह के माध्यम से 2 छोटी चम्मच पी लेना है.
हल्दी से पीरियड कैसे लाये – तुरंत पीरियड कैसे लाये
लिव 52 सिरप कितना पीना चाहिए
लिव 52 सिरप अगर बच्चे को पीला रहे है. तो एक छोटी चम्मच दोनों समय पीला सकते है. अगर बुजुर्ग या वयस्क पी रहे है. तो दो छोटी चम्मच दोनों समय पीना चाहिए. फिर भी इसकी मात्रा के बारे में डॉक्टर से पूछकर पीना अच्छा रहेगा. इसलिए एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर ले.
लिव 52 सिरप के फायदे
लिव 52 सिरप के कुछ मुख्य फायदे हमने नीचे बताए है.
- लिव 52 सिरप लिवर के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. लिवर से जुड़ी समस्या में लिव 52 सिरप लेने की सलाह दी जाती है. लिव 52 सिरप पीने से लीवर को सुरक्षा प्रदान होती है.
- लिव 52 सिरप का इस्तेमाल लिवर के शुद्धिकरण के लिए भी किया जाता है.
- अगर किसी मे भूख की कमी है. भूख नही लगती है. तो इस स्थिति में भी लिव 52 सिरप काफी अच्छा और फायदेमंद माना जाता है. लिव 52 का इस्तेमाल करके भूख को बढ़ाया जा सकता है.
- अगर किसी को पाचन से जुड़ी समस्या है. खाना खाने के बाद खाना पचता नही है. तो ऐसे लोगो के लिए भी लिव 52 सिरप अच्छा माना जाता है.
- अगर किसी को कब्ज से जुड़ी समस्या है. तो कब्ज की समस्या के लिए भी लिव 52 सिरप अच्छा माना जाता है. कब्ज की समस्या में लिव 52 सिरप लिया जा सकता है.
- पीलिया की बीमारी में भी लिव 52 सिरप फायदेमंद माना जाता है. अगर आप पीलिया की बीमारी में लिव 52 सिरप पीते है. तो काफी हद तक पीलिया की बीमारी कम हो जाती है.
- हिपेटाइटिस की बीमारी में भी लिव 52 सिरप अच्छा माना जाता है. कुछ चिकित्सक हिपेटाइटिस की बीमारी में भी लिव 52 सिरप लेने की सलाह देते है.
- जिन लोगो को एनिमिया की बीमारी है. शरीर मे खून की कमी है. ऐसे लोगो के लिए भी लिव 52 सिरप फायदेमंद मानी जाती है.
लिव 52 सिरप के नुकसान
वैसे तो लिव 52 सिरप पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक होने के कारण इसके बहुत ही कम नुकसान है. इसके कुछ मुख्य नुकसान के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की है.
डाउन सिंड्रोम की उम्र कितनी होती है – डाउन सिंड्रोम किसके कारण होता है
- अगर आप अधिक मात्रा में लिव 52 सिरप ले लेते है. तो आपको उल्टी, मतली तथा चक्कर आने की समस्या हो सकती है.
- बच्चो को लिव 52 सिरप देने से पहले किसी अच्छे चिकित्सक की सलाह जरूर ले.
- स्तनपान कराने वाली महिला और गर्भवती महिला इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह से करे.
- अगर आपके किसी और बीमारी की दवाई चल रही है. तो लिव 52 सिरप डॉक्टर को पूछकर ले.
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की लिव 52 सिरप खुराक से पहले या भोजन के बाद लेना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.
हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
मोतियाबिंद का ऑपरेशन कब करना चाहिए
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह लिव 52 सिरप खुराक से पहले या भोजन के बाद आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
हार्ट की जांच कैसे होती है – 6 तरीके जाने हार्ट की जाँच के
क्या पीरियड मिस होने के बाद वाइट डिस्चार्ज होता है – सम्पूर्ण जानकारी
पायरिया के लिए कौन सा टूथपेस्ट अच्छा है / पायरिया का आयुर्वेदिक इलाज
शादी के कितने दिन पहले ब्लीच करना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी
2 thoughts on “लिव 52 सिरप खुराक से पहले या भोजन के बाद सेवन करे”