यूरिन में प्रोटीन आना आयुर्वेदिक इलाज – यूरिन में प्रोटीन क्यों आता है

यूरिन में प्रोटीन आना आयुर्वेदिक इलाज – यूरिन में प्रोटीन क्यों आता है – प्रोटीन हमारे शरीर के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता हैं. यह हमारे शरीर को शक्ति प्रदान करने का काम करता हैं. तथा हमारे शरीर का अच्छे से संचालन करता हैं. लेकिन कई बार हमारे शरीर में मौजूद गुर्दे अच्छे से काम नही करते हैं. या फिर गुर्दे में कोई समस्या उत्पन्न होती हैं.

Urine-me-protein-aana-ayurvedic-ilaj (1)

तो यह प्रोटीन यूरिन के माध्यम से बाहर निकलने लगता हैं. पेशाब से प्रोटीन बाहर निकलना बिलकुल भी अच्छा नही माना जाता हैं. इससे हमारा शरीर काफी सारी अन्य बीमारी शिकार बन सकता हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यूरिन में प्रोटीन आना आयुर्वेदिक इलाज बताने हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

यूरिन में प्रोटीन आना आयुर्वेदिक इलाज

यूरिन में प्रोटीन आने की समस्या का निवारण करने के लिए आप नीचे दिए गए कुछ आयुर्वेदिक इलाज कर सकते हैं.

ब्लूबेरी के जूस का सेवन करे

यूरिन से प्रोटीन आने की समस्या को खत्म करने के लिए आप ब्लूबेरी के जूस का सेवन कर सकते हैं. ब्लूबेरी में प्रचुर मात्रा में एंटीओक्सिडेंट और अन्य प्रकार के कंपाउंड पाए जाते हैं.

जो हमारे शरीर के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं. इस प्रकार के कंपाउंड यूरिन में प्रोटीन आने की समस्या को खत्म करते हैं. इसलिए आपको रोजाना एक कप ब्लूबेरी के जूस का सेवन करना चाहिए.

क्रेनबेरी के जूस का सेवन करे

ब्लूबेरी की तरह क्रेनबेरी भी आपके यूरिन से आने वाले प्रोटीन को खत्म कर सकते हैं. इसमें भी ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो यूरिन से आने वाले प्रोटीन की समस्या को समाप्त करते हैं. इसके लिए आपको रोजाना आधे कप पानी में आधे कप क्रेनबेरी के जूस का सेवन करना चाहिए.

Urine-me-protein-aana-ayurvedic-ilaj (2)

लड़कियों को हिस्टीरिया की बीमारी कैसे होती है / हिस्टीरिया रोग का आयुर्वेदिक इलाज

अदरक का सेवन करे

यूरिन से प्रोटीन आने की समस्या को खत्म करने के लिए अदरक आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता हैं. इसके लिए आपको थोडा सा अदरक और आधा चम्मच शहद लेना हैं. अब इस मिश्रण को एक कप पानी में अच्छे से उबाल लेना हैं. उबाल लेने के बाद इसे अच्छे से छान ले.

अब ऊपर से थोडा और शहद डालकर इस हर्बल टी को पांच मिनट ऐसे ही रहने दे. इसके बाद इस हर्बल टी का सुबह और शाम दो समय सेवन करे. इससे यूरिन से प्रोटीन बह जाने की समस्या से आपको कुछ ही दिन में छुटकारा मिलेगा.

धनिये का पानी सेवन करे

यूरिन से प्रोटीन आने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप धनिया वाला पानी पी सकते हैं. इसके लिए आपको थोडा सा धनिया लेना हैं. और गिलास पानी में अच्छे से उबाल लेना हैं. जब तक पानी आधा ना रह जाए. तब तक उबालते रहे.

इसके बाद इस पानी का सेवन करे. आप इस पानी का सेवन सुबह और शाम कर सकते हैं. इससे काफी हद तक आपके यूरिन से प्रोटीन आने की समस्या खत्म हो जाएगी.

मिफेजेस्ट किट खाने के बाद क्या खाना चाहिए – 5 जरूरी वस्तुए

यूरिन में प्रोटीन क्यों आता है / यूरिन में प्रोटीन आने का कारण

यूरिन से प्रोटीन आने के पीछे काफी सारे कारण हो सकते हैं. जिसमें से कुछ मुख्य कारण हमने नीचे बताए हैं.

  • शरीर में पानी की कमी हो जाने से
  • अधिक मेहनत वाला काम करने से
  • अधिक कसरत और व्यायाम करने से
  • बुखार आने पर भी यह समस्या उत्पन्न होती हैं
  • मानसिक तनाव के कारण
  • ह्रदय तथा गुर्दों में समस्या उत्पन्न होने से
  • अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं. तो यह समस्या उत्पन्न हो सकती हैं.
  • किडनी से जुड़ा रोग होने पर भी यह समस्या उत्पन्न होती हैं.

यह कुछ कारण है जिसकी वजह से यूरिन से प्रोटीन आना शुरू हो जाता हैं.

Urine-me-protein-aana-ayurvedic-ilaj (3)

टॉन्सिल का ऑपरेशन कब होता है / टॉन्सिल बढ़ने से क्या होता है

निष्कर्ष    

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यूरिन में प्रोटीन आना आयुर्वेदिक इलाज बताया है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह यूरिन में प्रोटीन आना आयुर्वेदिक इलाज आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

अजवाइन से पीरियड कैसे लाये | हींग / जीरा से पीरियड कैसे लाये 

चक्कर आने पर किस डॉक्टर को दिखाएं – चक्कर आने पर क्या करे 

ऑपरेशन के बाद दूध पीना चाहिए / ऑपरेशन के बाद क्या खाना चाहिए

1 thought on “यूरिन में प्रोटीन आना आयुर्वेदिक इलाज – यूरिन में प्रोटीन क्यों आता है”

Leave a Comment