43 दिन के उपाय क्या है / सुखी रहने के उपाय – कई बार हमारे बनते हुए काम बिगड़ने लगते हैं. कोई भी कार्य करने से शुरुआत तो अच्छी हो जाती हैं. लेकिन कार्य पूर्ण होने में बाधा आदि उत्पन्न होती हैं. ऐसा होने के पीछे काफी सारे कारण हो सकते हैं. लेकिन सबसे बड़ा कारण ग्रह को भी माना जाता हैं.
अगर किसी जातक की कुंडली में ग्रह बुरे प्रभाव में हैं. या फिर कोई ग्रह प्रतिकूल हो जाता हैं. तो ऐसे समय में हमारे बनते हुए काम भी बिगड़ने लगते हैं. ऐसा होना हमारे लिए अशुभ माना जाता हैं.
अगर आपके जीवन में भी ग्रहों के कारण समस्या उत्पन्न हो रही हैं. तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं हैं. ऐसी चिंता के निवारण के लिए लाल किताब में 43 दिन के उपाय बताए गए जिसे करने से अवश्य ही जातक के जीवन में सुधार आता हैं. और बिगड़ते काम बनने लगते हैं. ऐसे ही 43 दिन के उपाय जानने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की 43 दिन के उपाय क्या है तथा सुखी रहने के उपाय क्या हैं. तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
43 दिन के उपाय क्या है
हमने 43 दिन के कुछ असरकारक और अचूक उपाय नीचे बताए हैं.
- ग्रहों के बुरे प्रभाव से बचने के लिए 43 दिन तक लगातार आपको गेहूं और गुड का दान करना हैं. इसके बाद 43 दिन पूर्ण होने के पश्चात अगले तीन वर्ष तक रविवार के दिन किसी भी मंदिर में जाकर गुड और गेहूं का दान करते रहे. इससे आपके जीवन में ग्रहों का बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा. और आप ग्रहों के बुरे प्रभाव से बच जाएगे.
- अगर किसी जातक की कुंडली में मंगल तीसरे, पांचवें या सातवें भाव में मौजूद हैं. तो इससे जातक के जीवन में समस्या आ सकती है. ग्रहों के ऐसे बुरे प्रभाव से बचने के लिए लगातार 43 दिन तक हलवे में दूध मिलाकर बांटे. इसके बाद 43 दिन के पश्चात तीन वर्ष तक हलवे में दूध मिलाकर बांटते रहे. ऐसा करने से मंगल के बुरे प्रभाव से आपका बचाव होगा. तथा आपकी समस्या का निवारण होगा.
- अगर चंद्रमा अकेले तीसरे, पांचवें तथा सातवें भाव में मौजूद है. तो यह अशुभ माना जाता हैं. ऐसे ग्रह से बचने के लिए लगातार 43 दिन तक चावल में दूध मिलाकर दान करना चाहिए. इसके पश्चात प्रत्येक सोमवार तीन वर्ष तक चावल में दूध मिलाकर दान करना चाहिए. इससे अशुभ ग्रह शुभ होगा. और आपको सुख की प्राप्ति होगी.
कोर्ट केस से मुक्ति के उपाय / केस में जीत किस ग्रह से होता है
सुखी रहने के उपाय
सुखी होने के सरलतम और कुछ आसन उपाय हमने नीचे बताए हैं.
- जीवन में सुखी होने के लिए प्रतिदिन सुबह उठकर माता-पिता तथा गुरु को वंदन करे.
- जीवन में सुखी होने के लिए माता-पिता तथा गुरु का मान-सम्मान करे.
- जीवन में सुखी होने के लिए प्रतिदन अपने इष्टदेव की पूजा-अर्चना करे. तथा उनके नाम से ध्यान करे.
- जीवन में सुखी होने के लिए प्रतिदिन किसी भी मंदिर में दर्शन के लिए जाए.
- जीवन में सुखी होने के लिए गरीब तथा जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करे.
- जीवन में सुखी होने के लिए किसी भी अन्य व्यक्ति को परेशान न करे.
- जीवन में सुखी होने के लिए सही और अच्छे कर्म करे.
- जीवन में सुखी होने के लिए गाय, कौआं, पशु, पक्षी आदि को खाना खिलाए.
- जीवन में सुखी होने के लिए परिवार वालो का ध्यान रखे. अपने भाई बंधू से अच्छे से संबंध बनाए रखे.
- जीवन में सुखी होने के लिए घर के बड़ो का मान-सम्मान करे.
- जीवन में सुखी होने के लिए पितृ के नाम से हर साल श्राद्ध करे. तथा ब्राह्मणों को भोजन आदि कराए. और दान करे.
सुबह झाड़ू कब लगाना चाहिए – सुबह झाड़ू लगाने से क्या होता है
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की 43 दिन के उपाय क्या है तथा सुखी रहने के उपाय क्या हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह 43 दिन के उपाय क्या है / सुखी रहने के उपाय आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
ससुराल में मान सम्मान पाने के उपाय तथा मान सम्मान प्राप्ति के मंत्र
नौकरी पाने के लिए किस देवता की पूजा करनी चाहिए
भगवान से मिलने का मंत्र – भगवान से मिलने का उपाय, मोबाइल नंबर