मोती किस उंगली में पहने / मोती किस राशि वालों को नहीं पहनना चाहिए

मोती किस उंगली में पहने / मोती किस राशि वालों को नहीं पहनना चाहिए – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मोती को बहुत ही महत्वपूर्ण रत्न माना गया हैं. मोती का सीधा संबंध चंद्रमा से माना जाता हैं. जिन लोगो की कुंडली में चंद्रमा कमजोर या अशुभ होते हैं. उन जातक को ज्योतिष के द्वारा मोती पहनने की सलाह दी जाती हैं.

Moti-kis-ungli-me-pahne-kis-rashi-walo-ko-nahi-pahnna-chahie (1)

मोती को मन का कारक माना जाता हैं. इसके अलावा मोती लक्ष्मी जी का भी अतिप्रिय माना जाता हैं. कुछ लोग लक्ष्मी पूजन के दिन मोती की पूजा करते हैं. जिन लोगो के जीवन में धन की कमी होती हैं. ऐसे जातक को भी मोती पहनने की सलाह दी जाती हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मोती किस उंगली में पहने तथा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

मोती किस उंगली में पहने

अगर आप मोती पहनना चाहते हैं. तो आपको मोती दाहिने हाथ की कनिष्ठान उंगली में धारण करना चाहिए. मोती इस उंगली में धारण करना बहुत शुभ माना जाता हैं. इसके अलावा आपको मोती हमेशा चांदी की अंगूठी में बनाकर ही पहनना चाहिए.

नौकरी पाने के लिए किस देवता की पूजा करनी चाहिए

मोती क्या होता है

मोती एक सफ़ेद रंग का रत्न होता हैं. जिसका सीधा संबंध चंद्रमा से माना जाता हैं. मोती को मन का कारक माना जाता हैं. ज्योतिष शास्त्र में मोती को काफी महत्व दिया जाता हैं. जिनका चंद्रमा कमजोर या अशुभ होता हैं. ऐसे जातक को मोती पहनने की सलाह दी जाती हैं.

हथेली में खुजली होना शुभ है या अशुभ | पैर में खुजली होना शुभ या अशुभ

इसके अलावा मोती ऐसा रत्न है. जो माता लक्ष्मी का भी प्रिय माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की मोती रत्न धारण करने से जातक को धन लाभ होता हैं. और उनको आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता हैं.

मोती किस दिन पहना चाहिए

वैसे तो आप मोती किसी भी दिन शुभ मुहूर्त निकालकर पहन सकते हैं. लेकिन अगर आप शुक्ल पक्ष के सोमवार के दिन मोती धारण करते हैं. तो अतिउत्तम और शुभ माना जाता हैं. इसलिए मोती हो सके तो शुक्ल पक्ष के सोमवार के दिन पहने.

भगवान से मिलने का मंत्र – भगवान से मिलने का उपायमोबाइल नंबर

मोती किस राशि वालों को नहीं पहनना चाहिए

कुंभ, कन्या, मिथुन, मकर, वृष राशि वालो को लग्न के लिए मोती नहीं पहनना चाहिए. इसके अलावा बुध, शनि, शुक्र राशि वालो के लिए भी मोती धारण करना अशुभ माना जाता हैं. इसलिए इन राशि के लोगो को मोती नहीं पहनना चाहिए. अगर इस राशि का कोई भी जातक मोती पहनना चाहते हैं. तो उन्हें ज्योतिष की सलाह से मोती धारण करना चाहिए.

Moti-kis-ungli-me-pahne-kis-rashi-walo-ko-nahi-pahnna-chahie (2)

परिवार में शांति के उपाय जाने – सम्पूर्ण जानकारी

मोती पहनने के लाभ

मोती पहनने के कुछ लाभ हमने नीचे बताए हैं.

  • जिनका चंद्रमा कमजोर तथा अशुभ होता हैं. उन्हें मोती पहनना चाहिए.
  • जो लोग आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं. या फिर धन से संबंधित कोई भी परेशानी हैं. तो धन प्राप्ति के लिए और आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए मोती पहनना चाहिए.
  • अगर किसी जातक के ऊपर चंद्रमा की महादशा हैं. तो ऐसे जातक को मोती पहनना चाहिए.
  • जो जातक नेगेटिव सोच वाले हैं. उन लोगो को मोती धारण करना चाहिए. इससे जातक पोजिटिव बनता हैं. और उसके अंदर सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती हैं.

ब्रह्म कमल को तोड़ने के नियम / ब्रह्म कमल की विशेषता

मोती पहनने की विधि

मोती आपको शुक्ल पक्ष के सोमवार के दिन पहनना चाहिए. मोती हमेशा आपको चांदी की अंगूठी में बनवाकर कनिष्ठान उंगली में पहनना चाहिए. मोती पहनने से पहले गंगाजल और दूध से धोकर भगवान शिव को अर्पित करने के बाद ही पहनना चाहिए.

मोती कितने प्रकार के होते है

मोती कुल आठ प्रकार के होते हैं. जिनके नाम हमने नीचे बताए हैं.

  • शुकर मोती
  • सर्प मोती
  • अभ्र मोती
  • शंख मोती
  • गज मोती
  • शुक्ति मोती
  • बांस मोती
  • मीन मोती

Moti-kis-ungli-me-pahne-kis-rashi-walo-ko-nahi-pahnna-chahie (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की मोती किस उंगली में पहने. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह मोती किस उंगली में पहने / मोती किस राशि वालों को नहीं पहनना चाहिए आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

मन को मजबूत करने का मंत्र कौनसा है – पूरी जानकारी

मानसिक तनाव से मुक्ति के उपाय / मानसिक तनाव से होने वाले रोग

रात को कितने बजे सोना चाहिए और सुबह कितने बजे उठना चाहिए

Leave a Comment