कोर्ट केस से मुक्ति के उपाय / केस में जीत किस ग्रह से होता है

कोर्ट केस से मुक्ति के उपाय / केस में जीत किस ग्रह से होता है – कोर्ट कचहरी के चक्कर से हर कोई दूर रहना चाहता हैं. लेकिन जीवन में कभी-कभी ऐसा भी समय आ जाता है. की हमे कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पर मजबूर कर देता हैं. एक बार अगर कोई इंसान कोर्ट के चक्कर में पड़ गया. तो वहां से जल्दी बाहर निकलना बहुत ही मुश्किल हो जाता हैं. कुछ लोगो का तो कोर्ट केस इतना लंबा चलता हैं. की उसका आधा जीवन कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने में ही चला जाता हैं.

Court-case-se-mukti-ke-upay-jit-kis-grah-se-hota-h (3)

अगर आप भी कोर्ट केस में फंसे हुए हैं. और कोर्ट केस से जल्दी से जल्दी मुक्ति पाना चाहते हैं. तो कुछ उपाय करके आप कोर्ट केस से जल्दी मुक्ति पा सकते हैं. ऐसे ही कुछ उपाय इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं. जिसे करने से आपको कोर्ट केस से मुक्ति मिल सकती हैं. तो यह उपाय जानने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कोर्ट केस से मुक्ति के उपाय तथा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. इसलिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

कोर्ट केस से मुक्ति के उपाय

कोर्ट केस से मुक्ति के कुछ सरल और कारगर उपाय हमने नीचे बताए हैं.

  • कोर्ट केस से मुक्ति पाने के लिए पेशी वाले दिन अपने साथ चावल लेकर जाए. और कोर्ट के अंदर आपके कक्ष के बाहर फेंक दे. यह उपाय करने से आपको कोर्ट केस से बहुत जल्दी मुक्ति मिलेगी. हो सकता है आपको उसी दिन कोर्ट केस से मुक्ति मिल जाए. लेकिन यह उपाय करने से पहले इस बात का विशेष ध्यान रखना है. की आपको यह उपाय करते हुए कोई देख न ले. नहीं तो आपका उपाय असर नहीं करेगा.
  • कोर्ट केस से जल्दी मुक्ति पाने के लिए यह उपाय बहुत ही अचूक माना जाता हैं. जिस पर कोर्ट केस चल रहा हैं. उस जातक को अपने शरीर पर पंचमुखी, सातमुखी या ग्याराह्मुखी रुद्राक्ष की माला धारण करनी चाहिए. साथ-साथ कोर्ट में जाने से पहले कनेर के फुल को पीसकर माथे पर तिलक करना चाहिए. तथा अपनी जेब में पांच गोमती चक्र रखकर कोर्ट में जाना चाहिए. इस दिन आपके वकील को पेन भी गिफ्ट करनी चाहिए. अगर आप इतना करते हैं. तो अचूक ही उपाय काम करेगा. और आपको कोर्ट केस से मुक्ति मिलेगी.
  • कोर्ट केस से मुक्ति पाने के लिए जातक को लाल रंग का तिकोना मूंगा सोने या तांबे में जड़वाकर पहनना चाहिए. तथा अपन कोर्ट के सभी कागज अपने मंदिर में रखने चाहिए. यह उपाय करने से आपको कोर्ट से जल्दी ही मुक्ति मिलेगी.

Court-case-se-mukti-ke-upay-jit-kis-grah-se-hota-h (1)

सुबह झाड़ू कब लगाना चाहिए – सुबह झाड़ू लगाने से क्या होता है

केस में जीत किस ग्रह से होता है

अगर किसी जातक की कुंडली में मंगल ग्रह बुरे प्रभाव में हैं. तो ऐसी स्थिति में आपके साथ वाद-विवाद और कोर्ट केस हो सकता हैं. इसलिए ऐसे वाद-विवाद और कोर्ट केस को सुलझाने के लिए मंगल ग्रह को ही खुश करना पड़ता हैं. मंगलवार ग्रह को खुश करने के लिए आप मंगलवार के दिन हनुमानजी मंदिर जाकर उन्हें सिंदूर, तेल आदि अर्पित करे. इससे मंगल ग्रह शांत होगा. और आपको केस में जीत मिलेगी.

परिवार में शांति के उपाय जाने – सम्पूर्ण जानकारी

मुकदमा जीतने का हनुमान मंत्र

मुकदमा जीतने का हनुमान मंत्र हमने नीचे बताया हैं.

मंत्र- ओम नम भगवते रामदूताय

इस मंत्र का जाप आप मुकदमे के दिन करके कोर्ट में जा सकते हैं. इसके अलावा शनिवार या मंगलवार के दिन भी इस मंत्र का एक माला जाप कर सकते हैं. यह उपाय करने से आपको मुकदमे जीत मिल सकती हैं.

भगवान से मिलने का मंत्र – भगवान से मिलने का उपायमोबाइल नंबर

मुकदमा जीतने के बीज मंत्र

मंत्र- ॐ क्रां क्रां क्रां धूम्रसारी बदाक्षं विजयति जयति ओं स्वाहा

इस मंत्र का लगातर एक महीने तक एक माला जाप करने से मुकदमे में जीत मिलती हैं.

Court-case-se-mukti-ke-upay-jit-kis-grah-se-hota-h (2)

ब्रह्म कमल को तोड़ने के नियम / ब्रह्म कमल की विशेषता

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कोर्ट केस से मुक्ति के उपाय बताए हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह कोर्ट केस से मुक्ति के उपाय / केस में जीत किस ग्रह से होता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

मन को मजबूत करने का मंत्र कौनसा है – पूरी जानकारी

मानसिक तनाव से मुक्ति के उपाय / मानसिक तनाव से होने वाले रोग

रात को कितने बजे सोना चाहिए और सुबह कितने बजे उठना चाहिए

3 thoughts on “कोर्ट केस से मुक्ति के उपाय / केस में जीत किस ग्रह से होता है”

  1. My Landlord has suit filed a false case against me to grab my property either by hook or crook. Please provide me a solution.

    Reply

Leave a Comment