गले का इन्फेक्शन कितने दिन तक रहता है / गले के इन्फेक्शन के लक्षण और उपाय

गले का इन्फेक्शन कितने दिन तक रहता है / गले के इन्फेक्शन के लक्षण और उपाय – कई बार आपने देखा होगा की गले में इन्फेक्शन हो जाता हैं. गले में इन्फेक्शन होने के पीछे काफी सारे कारण हो सकते हैं. जिसमे से मुख्य कारण बैक्टीरिया और वायरस को माना जाता हैं. इन दोनों के संक्रमण के कारण कई बार गले में इन्फेक्शन हो जाता हैं.

गले में इन्फेक्शन कई बार चोट लगने की वजह से या फिर एलर्जी के कारण भी होता हैं. जब कोई व्यक्ति गले के इन्फेक्शन से पीड़ित हो जाता हैं. तो उसे खाना निगलने में और गले में खराश आदि की समस्या का सामना भी करना पड़ता हैं.

Gale-ka-injection-kitne-din-tak-rahta-h (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की गले का इन्फेक्शन कितने दिन तक रहता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी को पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

गले का इन्फेक्शन कितने दिन तक रहता है

अगर आपको गले का इन्फेक्शन हुआ हैं. तो यह काफी वस्तु पर निर्भर करता है की यह कितने दिन तक रहता हैं. अगर आपका इम्युनिटी पॉवर काफी अच्छा हैं. और बैक्टीरियल इन्फेक्शन और वायरस के कारण आपको गले में इन्फेक्शन हुआ हैं. और ऐसे में आप डॉक्टर से दवाई लेते हैं. तो आपका गले का इन्फेक्शन एक सप्ताह के भीतर या फिर दो से तीन दिन में ठीक हो जायेगा.

लेकिन आपका इम्युनिटी पॉवर कमजोर हैं. या फिर आप किसी बीमारी से पीड़ित हैं. इसके अलावा आपको एलर्जी की समस्या के कारण या फिर वायरस के कारण गले में इन्फेक्शन हुआ हैं.

इसके अलावा आपको बैक्टीरियल वायरस के कारण इन्फेक्शन हुआ हैं. तो ऐसी स्थिति में दवाई लेने के बाद गले का इन्फेक्शन ठीक होने में दो सप्ताह का समय भी लग सकता हैं.

अगर आपको गले का इन्फेक्शन हुआ हैं. और आपने तुरंत ही इलाज नही करवाया हैं. इस वजह से आपका गले का इन्फेक्शन बढ़ गया हैं. तो डॉक्टर की दवाई करवाने के बाद यह इन्फेक्शन दो सप्ताह के बाद भी ठीक हो सकता हैं.

अगर देखा जाए तो सामान्य रूप से गले का इन्फेक्शन ठीक होने में दो से तीन सप्ताह तक का समय लगता हैं.

Gale-ka-injection-kitne-din-tak-rahta-h (2)

लहसुन और शहद कैसे खाना चाहिए / पुरुषों के लिए लहसुन और शहद के फायदे

गले के इन्फेक्शन के लक्षण

अगर आपको गले का इन्फेक्शन होता हैं. तो आपको कुछ लक्षण दिखाई दे सकते हैं. ऐसे ही कुछ मुख्य लक्षणों के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • अगर आपको गले का इन्फेक्शन हुआ हैं. तो आपको खाना निगलने में परेशानी होगी. अगर आपको खाना निगलने में परेशानी हो रही हैं. तो मान लीजिए की आपको गले का इन्फेक्शन हुआ हैं.
  • अगर आपको गले में खराश जैसा महसूस हो रहा हैं. तथा गले में दर्द बना हुआ हैं. तो यह भी गले में इन्फेक्शन होने का मुख्य लक्षण माना जाता हैं.
  • अगर आपके टोंसिल में सुजन जैसा महसूस हो रहा हैं. या फिर गले में सुजन हो रही हैं. तो यह भी गले में इन्फेक्शन होने का प्रमुख लक्षण माना जा सकता हैं.
  • कई बार ठंड के साथ बुखार आता हैं. अगर ऐसा किसी को हो रहा हैं. तो शायद यह गले में इन्फेक्शन होने का लक्षण माना जा सकता हैं.
  • अगर आपका मुंह और गला अधिक सुख रहा हैं. बार बार पानी पीने की जरूरत पड़ रही हैं. तो यह भी गले में इन्फेक्शन होने का प्राथमिक लक्षण माना जा सकता हैं.
  • इसके अलावा मुंह में दाने पड़ना और सिर दर्द रहना भी गले में इन्फेक्शन का लक्षण माना जा सकता हैं.

डाउन सिंड्रोम की उम्र कितनी होती है – डाउन सिंड्रोम किसके कारण होता है

गले में इन्फेक्शन के उपाय

गले में इन्फेक्शन के कुछ घरेलू उपाय हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर आप गले के इन्फेक्शन से पीड़ित हो गए हैं. तो ऐसे में आप गुनगुने पानी में नमक और हल्दी डालकर गरारे कर सकते हैं. यह उपाय आपको दिन में दो से तीन बार करना हैं. इससे आपका गले का इन्फेक्शन बहुत जल्दी खत्म हो जाता हैं.
  • गले में इन्फेक्शन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप अदरक का रस और शहद को मिलाकर चाट सकते हैं. यह उपाय दो से तीन दिन करने से आपको गले के इन्फेक्शन के बहुत जल्दी छुटकारा मिल सकता हैं.
  • अगर आपके गले में इन्फेक्शन हुआ हैं. तो आपको गुनगुने पानी में नींबू का रस मिलाकर उस पानी से गरारे करने हैं. यह उपाय दिन में दो बार करने से आपको गले के इन्फेक्शन से राहत मिलती हैं.

Gale-ka-injection-kitne-din-tak-rahta-h (3)

मोतियाबिंद का ऑपरेशन कब करना चाहिए

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है गले का इन्फेक्शन कितने दिन तक रहता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा गले का इन्फेक्शन कितने दिन तक रहता है / गले के इन्फेक्शन के लक्षण और उपाय आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

क्या पीरियड मिस होने के बाद वाइट डिस्चार्ज होता है – सम्पूर्ण जानकारी

पायरिया के लिए कौन सा टूथपेस्ट अच्छा है / पायरिया का आयुर्वेदिक इलाज

शादी के कितने दिन पहले ब्लीच करना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

 

Leave a Comment