गले में गांठ कितने प्रकार की होती है – गले में गांठ के घरेलू उपाय – कई बार किसी भी कारण से गले में गांठ बन जाती हैं. गले में गांठ बनने के काफी सारे कारण हो सकते हैं. कई बार हमारे शरीर में पोषक तत्वों की कमी के कारण या फिर गले में किसी इंफेक्शन के कारण गले में गांठ बन जाती हैं.
गले में गांठ बनने के अन्य और भी कई सारे कारण होते हैं. गले में बनने वाली गांठ कई बार सामान्य होती हैं. तो कई बार गले में बनी गांठ हमारे लिए गंभीर भी मानी जाती हैं. क्योंकि कई बार गले में कैंसर की गांठ भी बन जाती हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की गले में गांठ कितने प्रकार की होती है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
गले में गांठ कितने प्रकार की होती है
मुख्य रूप से गले में तीन प्रकार की गांठ होती हैं. टीबी की गांठ, लाइकोमा की गांठ और कैंसर की गांठ. यह तीन प्रकार की गांठ गले में हो सकती हैं. गांठ की जाँच करवाने के बाद ही पता चलता है. की गले में बनी गांठ किस रोग से जुडी हुई हैं.
गले में कुछ सामान्य गांठ भी बनती हैं. जो अपने आप बनकर थोड़े दिन गले में ऐसे ही बनी रहती हैं. फिर अपने ठीक हो जाती हैं.
नाभि में चूना लगाने के फायदे / खाली पेट चूना खाने के फायदे
गले में गांठ के घरेलू उपाय
गले में गांठ के कुछ घरेलू उपाय हमने नीचे बताए हैं.
फ्लैक्स सीड्स और चारकोल
अगर आपके गले में गांठ बनी हैं. तो फ्लैक्स सीड्स और चारकोल आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता हैं. गले की गांठ को मिटाने के लिए सबसे पहले आपको चारकोल पाउडर और फ्लैक्स सीड्स ले लेने हैं.
इन दोनों को अच्छे से मिश्रित करके थोडा पानी मिलाकर गाढ़ा बना ले. अब इस लेप को गांठ वाली जगह पर लगाए. यह उपाय आपको दिन में कम से कम तीन बार करना हैं. इस उपाय से गले की गांठ कुछ ही दिन में मिट जाती हैं.
तरबूज का रस पीए
अगर आप गले में बनी गांठ ठीक करना चाहते हैं. तो आपको सुबह के समय ताजा तरबूज का रस पीना चाहिए. तरबूज के रस में कुछ ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो गले में बनी गांठ को ठीक करने में आपकी मदद करता हैं.
यह गले में गांठ की वजह से बनी सुजन को धीरे धीरे कम करने काम करता हैं. इसलिए गले में बनी गांठ को ठीक करने के लिए रोजाना सुबह ताजे तरबूज के रस का सेवन करना चाहिए.
क्या पीरियड मिस होने के बाद वाइट डिस्चार्ज होता है – सम्पूर्ण जानकारी
लहसुन का सेवन करे
लहसुन में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते है. जो गले में बनी गांठ को बहुत जल्दी ठीक करता हैं. अगर आपके गले में गांठ बनी हैं. तो आपको लहसुन की चार से पांच कली लेनी हैं. और थोडा सा काली मिर्च पाउडर लेना हैं.
अब इसको पानी में डालकर अच्छे से उबाल लेना हैं. उबाल लेने के बाद पानी को अच्छे से छान लेना हैं. इसके बाद इस पानी का सेवन करना हैं. यह उपाय करने से आपके गले की गांठ बहुत ही जल्द गायब हो जाएगी.
पपीते की पेस्ट फायदेमंद
गले में गांठ की समस्या दूर करने के लिए आप पपीते के पेस्ट को इस्तेमाल में ले सकते हैं. इसके लिए आपको थोडा सा पपीता लेकर उसकी पेस्ट बना लेनी हैं. इसके बाद पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगा लेना हैं. इस उपाय से कुछ ही दिन में गले की गांठ खत्म हो जाती हैं.
इसके अलावा पपीते में विटामिन ऐ पाया जाता हैं. जो गांठ को खत्म करने में आपकी मदद कर सकता हैं. इसलिए आप पपीता का जूस भी सकते हैं. तो यह दोनों उपाय करने से आपके गले की गांठ ठीक हो जाती हैं.
पायरिया के लिए कौन सा टूथपेस्ट अच्छा है / पायरिया का आयुर्वेदिक इलाज
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की गले में गांठ कितने प्रकार की होती है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.
हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह गले में गांठ कितने प्रकार की होती है – गले में गांठ के घरेलू उपाय आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
बीज निकालने से क्या नुकसान होता है – क्या खाने से बीज बनता है
टॉन्सिल का ऑपरेशन कब होता है / टॉन्सिल बढ़ने से क्या होता है
मौसमी का जूस कब पीना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी