हल्दी से पीरियड कैसे लाये – तुरंत पीरियड कैसे लाये

हल्दी से पीरियड कैसे लाये – तुरंत पीरियड कैसे लाये – कई बार ऐसा होता है की महिलाओं को अपने पीरियड के बारे में काफी अधिक सोचना पड़ता हैं. क्योंकि जब भी महिलाओं को शादी पार्टी या किसी धार्मिक कार्य में जाना होता हैं. उसी समय उनकी पीरियड की डेट भी आ जाती हैं. ऐसे समय में महिलाएं दुविधा में फंस जाती हैं. लेकिन महिला इस दुविधा से बाहर से निकल सकती हैं.

Haldi-se-period-kaise-laye (2)

अगर महिला चाहे तो हल्दी से जल्दी पीरियड ला सकती हैं. हल्दी से पीरियड लाने का तरीका काफी महिलाओं को पता नहीं होता हैं. अगर आपको भी हल्दी से पीरियड लाने का तरीका पता नहीं हैं. तो आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होने वाला हैं. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की हल्दी से पीरियड कैसे लाये. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

हल्दी से पीरियड कैसे लाये

अगर आप जल्दी पीरियड लाना चाहते हैं या फिर नियमित रूप से पीरियड लाना चाहते हैं. तो आप हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं. हल्दी के इस्तेमाल से आप अपने पीरियड को नियमित कर सकते हैं. इसके अलावा आप हल्दी के इस्तेमाल से पीरियड को जल्दी ला सकते हैं.

हल्दी में औषधीय गुण पाए जाते हैं. जो हमारी सेहत के लिए काफी अच्छी मानी जाती हैं. हल्दी में इमानोगोग नामक तत्व पाया जाता हैं. जो महिला के पीरियड को रेगुलर करने में मदद करता हैं.

इसके लिए आपको कच्ची हल्दी का सेवन सुबह के समय खाली पेट करना चाहिए. अगर आप गुड के साथ कच्ची हल्दी का सुबह के समय खाली पेट सेवन करते हैं. तो इससे आपके पीरियड नियमित हो जाते हैं.

अगर आप अपने पीरियड जल्दी लाना चाहते हैं. तो इसके लिए भी हल्दी बहुत ही कारगर साबित होती हैं. अगर आप चार से पांच दिन जल्दी पीरियड लाना चाहते हैं. तो आपको पीरियड के एक सप्ताह पहले गर्म पानी में हल्दी को मिलाकर पीना शुरू कर देना चाहिए. यह उपाय आपको दिन में दो बार करना हैं. इससे आपको एक सप्ताह पहले ही पीरियड आना शुरू जाते हैं.

कई बार काफी महिलाओं को पीरियड के दौराम अधिक दर्द होता हैं. ऐसे में आप पीरियड के एक सप्ताह पहले दूध में हल्दी पीना शुरू करते हैं. तो पीरियड के दौरान और पीरियड आने के बाद आपका काफी हद तक दर्द कम हो जाता हैं.

Haldi-se-period-kaise-laye (1)

डाउन सिंड्रोम की उम्र कितनी होती है – डाउन सिंड्रोम किसके कारण होता है

तुरंत पीरियड कैसे लाये / पीरियड जल्दी लाने का उपाय घरेलू

कई बार काफी महिलाओं को जल्दी या तुरंत पीरियड लाने की जरूरत पड़ जाती हैं. क्योंकि पीरियड वाली डेट पर उन्हें कही जाना होता हैं. और ऐसे समय में महिला दुविधा में फंस जाती हैं. लेकिन आप कुछ घरेलू उपाय करके जल्दी या तुरंत पीरियड ला सकते हैं. ऐसे ही कुछ उपाय के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

सौंफ की मदद से जल्दी पीरियड लाए

अगर आप तुरंत या जल्दी पीरियड लाना चाहते हैं. तो सौंफ आपके लिए मददरूप साबित हो सकती हैं. सौंफ में इमेनगोग नामक तत्व पाया जाता हैं. जो जल्दी पीरियड लाने में आपकी मदद कर सकता हैं. अगर आप जल्दी पीरियड लाना चाहते हैं. तो पीरियड की डेट से एक सप्ताह पहले सौंफ का सेवन करना शुरू कर देना चाहिए.

इसके लिए आपको एक कप पानी में एक चम्मच सौंफ डालकर अच्छे से उबाल लेना हैं. इसके बाद पानी को अच्छे से छान लेना हैं. अब इस पानी का दिन में दो से तीन बार सेवन करना हैं. यह उपाय करने से जल्दी पीरियड आते हैं.

मोतियाबिंद का ऑपरेशन कब करना चाहिए

अदरक की मदद से जल्दी पीरियड लाए

अगर आप जल्दी पीरियड लाना चाहते हैं. तो इसके लिए अदरक भी काफी फायदेमंद साबित होता हैं. अदरक की तासीर गर्म होने की वजह से यह आपके शरीर का ब्लड फ्लो तुरंत बढ़ा देता हैं. इस वजह से कई बार पीरियड जल्दी आना शुरू हो जाते हैं.

अगर आप अदरक से जल्दी पीरियड लाना चाहते हैं. तो आपको पीरियड की डेट से एक सप्ताह पहले अदरक का रस निकालकर शहद के साथ सेवन करना शुरू कर देना चाहिए. यह उपाय आपको दिन में दो बार करना हैं. इस उपाय से कई बार पीरियड तुरंत आना भी शुरू हो जाते हैं.

तो आप यह दोनों घरेलू उपाय करके तुरंत और जल्दी पीरियड ला सकते हैं.

Haldi-se-period-kaise-laye (3)

हार्ट की जांच कैसे होती है – 6 तरीके जाने हार्ट की जाँच के

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की हल्दी से पीरियड कैसे लाये. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह हल्दी से पीरियड कैसे लाये – तुरंत पीरियड कैसे लाये आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

क्या पीरियड मिस होने के बाद वाइट डिस्चार्ज होता है – सम्पूर्ण जानकारी

पायरिया के लिए कौन सा टूथपेस्ट अच्छा है / पायरिया का आयुर्वेदिक इलाज

शादी के कितने दिन पहले ब्लीच करना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

1 thought on “हल्दी से पीरियड कैसे लाये – तुरंत पीरियड कैसे लाये”

Leave a Comment