कैसे जाने कौन सा ग्रह खराब है – सम्पूर्ण जानकारी पहली बार

कैसे जाने कौन सा ग्रह खराब हैसम्पूर्ण जानकारी पहली बार – मनुष्य के जीवन में कई सारी समस्याएं आती जाती रहती हैं. समस्याओं का आना जाना इसके पीछे काफी सारे कारण हो सकते है. लेकिन सबसे बड़ा कारण हमारी कुंडली में मौजूद खराब ग्रह भी माने जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी जातक की कुंडली में ग्रहों के खराब होने के कारण ऐसा होता हैं. और इस कारण व्यक्ति के जीवन में समस्या उत्पन्न होती हैं.

Kaise-jane-kaun-sa-grah-kharab-h (1)

अगर कई बार ग्रहों की स्थिति अच्छी हैं. तो जातक को सुख की भी प्राप्ति होती हैं. लेकिन खराब ग्रह के कारण जातक के जीवन में समस्या आती हैं. यह बात निश्चित है. लेकिन कौन सा ग्रह खराब है. यह जान पाना थोडा मुश्किल काम है. अगर आपके लिए भी यह काम मुश्किल हैं. तो कौन सा ग्रह खराब है यह जानने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की कैसे जाने कौन सा ग्रह खराब है. तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

कैसे जाने कौन सा ग्रह खराब है

सूर्य ग्रह के अशुभ प्रभाव

अगर आपका सूर्य ग्रह खराब हैं. तो वह जातक को अहंकारी बना देता हैं. अगर आप अपने आप को किसी भी प्रकार से नुकसान पहुंचाते हैं. तो आप मान लीजिए की आपका सूर्य ग्रह खराब है. इसके अलावा आपको कोर्ट से नोटिस मिल रही है. या फिर आप कोर्ट केस में फंसे हुए हैं. अपने ही घर में आप माता-पिता से अलग रहने लगते हैं.

आपको ह्रदय, बाल, दांत आदि से संबंधित कोई परेशानी उत्पन्न हो रही हैं. तो यह सभी लक्षण सूर्य ग्रह खराब होने के माने जाते है. आपको इनमें से कोई भी लक्षण अपने जीवन में दिखाई दे. तो तुरंत ही ज्योतिष की सलाह लेनी चाहिए. और सूर्य ग्रह को खुश करने के प्रयास करने चाहिए.

व्रत में टमाटर खा सकते हैं या नहीं / व्रत में अदरक खा सकते हैं या नहीं

चंद्रमा ग्रह के अशुभ प्रभाव

अगर आपको धन और स्वास्थ्य से संबंधित कोई परेशानी आपके जीवन में दिखाई दे रही हैं. तो मान लीजिए की आपका चंद्रमा ग्रह खराब हैं. मानसिक अशांति, घर में वाद विवाद, सर्दी जुखाम की परेशानी, छाती से संबंधित कोई रोग, अपनी माता से दुरी बनाकर रखना आदि लक्षण अगर आपको दिखाई दे. तो यह चंद्रमा का बुरा प्रभाव माना जाता हैं. इसलिए तुरंत ही चंद्रमा को खुश करने के उपाय करे.

Kaise-jane-kaun-sa-grah-kharab-h (2)

मंगल ग्रह के अशुभ प्रभाव

अगर आपके जीवन में किसी के भी साथ झगड़ा और वाद विवाद अधिक चल रहा हैं. तो मान लीजिए की आपकी कुंडली का मंगल ग्रह खराब हैं. मंगल ग्रह खराब होने पर व्यक्ति अधिक क्रोध करने लगता हैं. तथा हमेशा किसी के भी साथ झगड़ता रहता हैं. अगर व्यक्ति के शरीर में खून की कमी होती हैं. तो यह भी मंगल ग्रह खराब होने का लक्षण माना जाता हैं. ऐसी स्थिति में तुरंत ही मंगल ग्रह को शांत करने के उपाय करे.

हथेली में खुजली होना शुभ है या अशुभ | पैर में खुजली होना शुभ या अशुभ 

बुध ग्रह के अशुभ प्रभाव

आपके व्यापार में नुकसान और शिक्षा में कमी बुध ग्रह का खराब होने लक्षण माना जाता हैं. अगर आपके आत्मविश्वास में कमी, सुननें और बोलने में कमी, बुद्धि का कम इस्तेमाल कर पाना आदि लक्षण दिखाई दे. तो मान लीजिए की आपका बुध ग्रह खराब चल रहा हैं. ऐसे में तुरंत बुध को शांत करने के उपाय करे.

गुरु ग्रह के अशुभ प्रभाव

अगर आपको समाज में मान-सम्मान नहीं मिलता हैं. आपकी बदनामी हो रही हैं. तो मान लीजिए आपका गुरु ग्रह खराब हैं. अनैतिक संबंध बनाना, मोटापा, संतान दोष आदि लक्षण गुरु ग्रह के माने जाते हैं. गुरु ग्रह खराब होने पर जातक को तुरंत इसके निवारण के उपाय करने चाहिए.

भगवान से मिलने का मंत्र – भगवान से मिलने का उपायमोबाइल नंबर

शुक्र ग्रह के अशुभ प्रभाव

विवाह में बाधा, प्रेम में असफलता, किसी भी प्रकार का गुप्त रोग, यौन सुख न मिल पाना आदि लक्षण शुक्र ग्रह के माने जाते हैं. अगर आपको आपके जीवन में यह सभी लक्षण दिखाई दे. तो मान लीजिए आपका शुक्र खराब हैं. और आपको इसके निवारण के उपाय जल्दी करने चाहिए.

शनि ग्रह के अशुभ प्रभाव

विवाह में समस्या, नपुंसकता, दरिद्रता, व्यक्ति का आलसी बन जाना आदि प्रकार के लक्षण अगर आपको आपमें दिखाई दे. तो माना लीजिए आपका शनि ग्रह खराब चल रहा हैं. इसलिए आपको शनि को शांत करने के उपाय करने चाहिए.

राहू ग्रह के अशुभ प्रभाव

मांस मदिरा खाने की लत लगना, शेयर मार्किट नुकसान होना, अपराध और अनैतिक कार्य करना, घर परिवार से दूर रहना आदि लक्षण राहू ग्रह खराब के माने जाते हैं.

परिवार में शांति के उपाय जाने – सम्पूर्ण जानकारी

केतु ग्रह के अशुभ प्रभाव

अधिक क्रोध आना तथा चेहरे पर बार-बार दाग धब्बे होना केतु ग्रह खराब होने का मुख्य लक्षण माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की जिनका केतु खराब होता हैं. उन्हें जीवन में कोई न कोई शरीर के ओपरेशन से गुजरना पड़ता हैं.

Kaise-jane-kaun-sa-grah-kharab-h (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की कैसे जाने कौन सा ग्रह खराब है. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह कैसे जाने कौन सा ग्रह खराब है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

मन को मजबूत करने का मंत्र कौनसा है – पूरी जानकारी

मानसिक तनाव से मुक्ति के उपाय / मानसिक तनाव से होने वाले रोग

रात को कितने बजे सोना चाहिए और सुबह कितने बजे उठना चाहिए

Leave a Comment