श्मशान घाट के टोटके / श्मशान की देवी / मां श्मशान काली के मंत्र तथा भोग – कई बार हम जीवन में आने वाली समस्या से परेशान हो जाते हैं. ऐसा माना जाता है की जीवन में आने वाली समस्या का निवारण लाने के लिए टोटके करने चाहिए. और इसके लिए हम विभिन्न प्रकार के टोने टोटके भी करते हैं. लेकिन कई बार टोटके करने के बाद भी समस्या का निवारण नहीं होता हैं. लेकिन हम आपको ऐसे टोटके बताएगे जिसे करने से आपकी जीवन की सभी प्रकार की समस्या का निवारण हो सकता हैं.
ऐसा माना जाता है की श्मशान घाट के टोटके कभी भी खाली नहीं जाते हैं. यह टोटके अचूक और कारगर होते हैं. जो अवश्य ही सभी प्रकार की समस्या को दूर करने में सक्षम होते हैं. तो आप भी हमारे श्मशान घाट के टोटके जानना चाहते हैं. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से श्मशान घाट के टोटके तथा श्मशान की देवी कौन के बारे में बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
Table of Contents
श्मशान घाट के टोटके
श्मशान घाट के कुछ अचूक और असरकारक टोटके हमने नीचे बताए हैं.
ग्रहों के बुरे प्रभाव से बचने के लिए श्मशान घाट के टोटके
ग्रहों के बुरे प्रभाव के कारण व्यक्ति के जीवन में समस्या आना शुरू हो जाता हैं. अगर आपकी कुंडली में भी ग्रहों का बुरा प्रभाव हैं. तो ग्रहों को शांत करना जरूरी हो जाता हैं.
इसके लिए आपको श्मशान घाट पर जाना होगा. और वहां से घर की तरफ लौटते समय सिक्के फेंकते हुए आना होगा. सिक्के फेंकते समय आपको पीछे मुड़कर नही देखना हैं. जैसे ही आप घर लौटते हैं. आपको स्नान करके शुद्ध हो जाना है. यह टोटका करने के बाद आपके बुरे ग्रह शांत हो जाएगे.
जीवन में सफलता पाने के लिए श्मशान घाट के टोटके
अगर आप जीवन में सफलता पाना चाहते हैं. तो आपको श्मशान घाट से मिटटी के बर्तन में थोडा सा पानी लाना होगा. अब इस पानी में चांदी की कोई भी वस्तु डाल दे. इसके पश्चात इस पानी भरे बर्तन को घर में पूर्व दिशा की तरफ रख दे. यह उपाय करने से आपको सफलता मिलेगी. और आपके जीवन में आ रही बाधा का नाश होगा.
बीमारी से छुटकारा पाने के लिए श्मशान घाट के टोटके
अगर आप किसी भी प्रकार की बीमारी से पीड़ित हैं. तो आपको सोने से पहले यह टोटका करना होगा. रात को सोने से पहले आपके सिरहाने के नीचे एक तांबे का सिक्का रख देना हैं. अब सुबह उठकर इस तांबे के सिक्के को चुपचाप श्मशान घाट में फेंक आना हैं. घर आने के बाद स्नान करके शुद्ध हो जाना हैं. श्मशान का यह टोटका करने से आपकी किसी भी प्रकार की बीमारी या लंबे समय से चली आ रही बीमारी से छुटकारा मिलेगा.
नौकरी पाने के लिए किस देवता की पूजा करनी चाहिए
श्मशान की देवी कौन है
देवी महाकाली को श्मशान की देवी माना जाता हैं.
मां श्मशान काली के मंत्र
मां श्मशान काली का मंत्र हमने नीचे बताया हैं.
मंत्र- एं ह्रीं श्रीं क्लीं कालिके क्लीं श्रीं ह्रीं एं
श्मशान काली का भोग क्या है
श्मशान काली को आप अपनी इच्छा अनुसार कोई भी भोग लगा सकते हैं. लेकिन अगर आप कुछ मीठा जैसे की हलवा या फिर दूध से बनी मिठाई का भोग लगाते हैं. तो अच्छा माना जाता हैं.
हथेली में खुजली होना शुभ है या अशुभ | पैर में खुजली होना शुभ या अशुभ
श्मशान काली की पूजा कैसे करें
श्मशान काली की पूजा श्मशान घाट जाकर की जाती हैं. इस पूजा में श्मशान घाट की मिटटी लेकर शिवलिंग बनाया जाता हैं. इसके पश्चात माँ भगवती का आहवान महाकाली की पूजा करके किया जाता हैं. श्मशान में पूजा करने के लिए आपको किसी भी पंडित या तांत्रिक का सहारा लेना होगा. क्योंकि यह पूजा आप अपने हिसाब से नहीं कर सकते हैं. इस पूजा के जानकार को साथ में रखके ही यह पूजा की जाती हैं.
भगवान से मिलने का मंत्र – भगवान से मिलने का उपाय, मोबाइल नंबर
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से श्मशान घाट के टोटके तथा श्मशान की देवी के बारे में बताया हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.
हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह श्मशान घाट के टोटके / श्मशान की देवी / मां श्मशान काली के मंत्र तथा भोग आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
मन को मजबूत करने का मंत्र कौनसा है – पूरी जानकारी
मानसिक तनाव से मुक्ति के उपाय / मानसिक तनाव से होने वाले रोग
रात को कितने बजे सोना चाहिए और सुबह कितने बजे उठना चाहिए