खुजली के इंजेक्शन नाम, दवा का नाम पतंजलि, लोशन, घरेलू उपाय – आमतौर पर खुजली होना एक सामान्य बात हैं. वैसे तो खुजली एक साधारण बीमारी है. लेकिन जिसे भी खुजली की समस्या होती है. वह खुजलाते-खुजलाते परेशान हो जाता हैं. खुजली कई सारे कारणों से हो सकती हैं.
कई बार खुजली किसी अन्य बीमारी का लक्षण भी हो सकती हैं. कई बार त्वचा में कुछ एलर्जी के कारण भी खुजली की बीमारी हो सकती हैं. क्या आप भी खुजली की बीमारी से परेशान है. तो यह आर्टिकल पूरा पढ़े.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से खुजली के इंजेक्शन का नाम बताने वाले हैं. इसके अलावा खुजली की पतंजलि की दवा, खुजली का लोशन और खुजली की बेस्ट टेबलेट का नाम के बारे में बताने वाले हैं.
तो आइये इस बारे में हम आपको सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
Table of Contents
खुजली के इंजेक्शन नाम
खुजली की समस्या से छुटकारा पाने के लिए डॉक्टर के द्वारा अटैरक्स 25 mg इंजेक्शन दिया जाता हैं. यह एक एंटीहिस्टामिनिक दवा हैं. जिसका उपयोग खुजली की बीमारी के साथ साथ त्वचा संबंधी बीमारी, सुजन आदि की समस्या में भी किया जाता हैं.
यह इंजेक्शन लेने के बाद कुछ साइड इफेक्ट दिख सकते हैं. जैसे की जी मचलाना, मिचली आना, उल्टी जैसा होना, इंजेक्शन लेने के बाद नींद आना, पेट खराब होना, कब्ज आदि की समस्या हो सकती हैं.
इस इंजेक्शन का इस्तेमाल डॉक्टर से पूछ कर ही करना होता हैं. आप अपने मन से इस इंजेक्शन का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. क्योंकि इस इंजेक्शन के बहुत सारे साइड इफेक्ट है जिसका गंभीर परिणाम आ सकता हैं.
प्लेटलेट्स बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि, टेबलेट, एलोपैथिक दवा, अंग्रेजी दवा
खुजली की दवा का नाम पतंजलि
पतंजलि ब्रांड में कुछ ऐसी आयुर्वेदिक दवाइयां है. जो आपको खुजली की समस्या से छुटकारा दिलवा सकती हैं. हमने नीचे कुछ पतंजलि की दवा के नाम बताए है. जिसका उपयोग आप खुजली की समस्या में कर सकते हैं.
- दिव्या कायाकल्प तेल
- दिव्या कायाकल्प वटी टेबलेट
- पतंजलि दिव्या हरिंद्रखंड 100mg टेबलेट
पतंजलि की यह तीनों दवाइयां खुजली की समस्या में उपयोगी हैं. इसके अलावा त्वचा एलर्जी, चर्म रोग, दाद आदि की समस्या में भी उपयोग में ली जा सकती हैं. यह दवाइयां आयुर्वेदिक होने के कारण इसके इतने कुछ साइड इफेक्ट नहीं होते हैं.
लेकिन अगर फिर भी इसके अधिक डोज का सेवन किया जाए. तो आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए आयुर्वेदिक दवाइयां भी किसी आयुर्वेदाचार्य की सलाह अनुसार ले.
भूख लगने की अंग्रेजी दवा | भूख लगने के आसान घरेलू उपाय
खुजली लोशन नाम
अगर आपको खुजली की समस्या है. तो किसी स्किन स्पेशियालिस्ट की सलाह से Surfaz SN (सुर्फाज एसएन) नामक लोशन का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह लोशन खाज खुजली से तुरंत राहत दिलवाता हैं.
इसके अलावा Venusia (वेनुसिया) नामक मोइस्चराइजर लोशन भी आपको मिल जाएगा जो सुखी और खुजली वाली त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद लोशन हैं. यह आपको ऑनलाइन या किसी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा.
ग्राइप वाटर कितने महीने के बच्चे को देना चाहिए | डाबर ग्राइप वाटर के फायदे, price
खुजली की बेस्ट टेबलेट नाम
हमने नीचे खुजली की कुछ बेस्ट टेबलेट के नाम दिए हैं. यह सभी अंग्रेजी दवाइयां है. जो आपको किसी भी मेडिकल स्टोर पर से मिल जाएगी. लेकिन इन सभी दवा के सेवन करने से पहले डॉक्टर से इसकी खुराक के बारे में पूछ ले. तथा उनके कहे अनुसार इन अग्रेजी दवा का सेवन करे.
- सेट्रिजिन टेबलेट
- लोरेटेडाईन टेबलेट
- स्टॉप एलर्ज टेबलेट
- ग्रिसेओफ़ुल्विन टेबलेट
- तेर्बिनाफिने टेबलेट
- फ्लुकोनाज़ोले टेबलेट
- क्लोजोले 150mg टेबलेट
यह सभी दवाइयां खुजली की बीमारी में दी जाती हैं. इसके अलावा और भी अन्य बीमारियों में यह दवाइयां उपयोग में ली जाती हैं. इन सभी दवाइयों के कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं. जैसे की जी मचलाना, थकान जैसा होना, गले में खराश होना, कब्ज, खांसी होना आदि.
पतंजलि सेब का सिरका के फायदे | सेब का सिरका पीने की विधि
खुजली के घरेलू उपाय
- अगर किसी को खुजली हो रही है. तो खुजली वाली जगह पर चंदन का तेल लगाने से फायदा होता हैं.
- सीसम के बिज का तेल भी खुजली वाली जगह पर लगाने से खुजली से छुटकारा मिलता हैं.
- नीम के पत्तो को पीसकर उसका रस खुजली वाली जगह पर लगाने से फायदा होता हैं.
- खुजली वाली जगह पर गंधक का लेप लगाने पर तुरंत खुजली से राहत मिलती हैं.
- नहाने के समय बेकिंग सोडा थोडा सा पानी में मिलाकर नहाने से त्वचा की खुजली से छुटकारा मिलता हैं.
crp kam karne ke upay in hindi | crp कम करने के घरेलू उपाय | how to reduce crp level in hindi
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से खुजली के इंजेक्शन नाम बताया. तथा खुजली के लिए उपयोग में लेने वाले बेस्ट टेबलेट का नाम, पतंजलि की दवा और लोशन के बारे में भी बताया हैं. साथ साथ हमने खुजली के लिए कुछ घरेलू नुस्खे भी बताए हैं. आप जो चाहे वह उपाय कर सकते हैं.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह खुजली के इंजेक्शन नाम, दवा का नाम पतंजलि, लोशन, घरेलू उपाय आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
तिल हटाने वाली पतंजलि क्रीम / पतंजलि एंटी एजिंग क्रीम के फायदे
टाइम बढ़ाने की मेडिसिन पतंजलि, फायदे, नुकसान, प्राइस – सम्पूर्ण जानकारी
अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट बॉय और गर्ल (Baby gender) कैसे पता करे इन हिंदी
1 thought on “खुजली के इंजेक्शन नाम, दवा का नाम पतंजलि, लोशन, घरेलू उपाय”