normal esr kitna hona chahiye | esr test normal range for child, female and male in hindi

normal esr kitna hona chahiye | esr test normal range for child, female and male in hindi – हमे जब भी कोई बीमारी होती है. तो हम सीधे डॉक्टर के पास पहुंच जाते हैं. अगर बीमारी गंभीर होती है. तो डॉक्टर कई प्रकार के टेस्ट करवाने के लिए बोलते हैं. टेस्ट करवाने के बाद ही डॉक्टर आगे का इलाज करते हैं. आप ने भी ESR टेस्ट के बारे में सुना होगा. लेकिन आपको ESR टेस्ट की संपूर्ण जानकारी शायद ही होगी.

normal-esr-kitna-hona-chahiye-child-female-male (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ESR टेस्ट क्या होता हैं. नोर्मल ESR कितना होना चाहिए (normal esr kitna hona chahiye / esr test normal range for child, female and male in hindi) तथा ESR करने का खर्चा आदि कितना होता हैं. इस प्रकार की ESR टेस्ट से जुडी संपूर्ण जानकारी आपको देने वाले हैं.

normal esr kitna hona chahiye / नोर्मल ESR कितना होना चाहिए / esr test normal range for child, female and male in hindi

सबसे पहले हम यह जानेगे की ESR टेस्ट करने के बाद नोर्मल ESR कितना होना चाहिए. हमारे शरीर का ESR कितना होना चाहिए इसकी संपूर्ण जानकारी हमने नीचे दी हैं.

  • जब बच्चे का जन्म होता है उस समय बच्चे का ESR 2 mm / Hr होना चाहिए.
  • जब बच्चे अपनी युवा वस्था में पहुंच है तब ESR 13 mm / Hr होना चाहिए.
  • 50 वर्ष से कम उम्र वाली महिलाओं का ESR 20 mm / Hr होना चाहिए.
  • 50 वर्ष से अधिक उम्र वाली महिलाओं का ESR 30 mm / Hr होना चाहिए.
  • 50 वर्ष से कम उम्र वाले पुरुष का ESR 15 mm / Hr होना चाहिए.
  • 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले पुरुष का ESR 20 mm / Hr होना चाहिए.

यह तो आपने जान लिया की व्यक्ति के शरीर में ESR का लेवल कितना होना चाहिए. अब हम आपको ESR से जुडी अन्य जानकारी प्रदान करेगे.

rauwolfia serpentina q uses in hindi / rauwolfia serpentina q side effect in hindi

ESR टेस्ट क्या होता हैं

ESR टेस्ट मरीज का ब्लड सेंपल लेकर किया जाता हैं. इस ब्लड को टेस्ट ट्यूब में रखा जाता है. और देखा जाता है की ब्लड कोशिकाएं कितनी जमी हुई हैं. यदि ब्लड अधिक जमा हुआ होता है. तो इसका मतलब है की व्यक्ति में संक्रमण दर ज्यादा हैं. और ब्लड कम जमा हुआ होता है. तो संक्रमण दर कम है. इसी संक्रमण दर को देखके आगे का इलाज किया जाता हैं.

प्लेटलेट्स बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि, टेबलेट, एलोपैथिक दवा, अंग्रेजी दवा

ESR का फुल फॉर्म क्या है / esr ka full form in hindi

ESR का फुल फॉर्म ERYTHROCYTES SEDIMENTATION RATE होता हैं.

ESR टेस्ट क्यों किया जाता है

ESR टेस्ट कोई बहुत बड़ा टेस्ट नही होता हैं. यह टेस्ट सिर्फ बीमारी के कारण को जानने के लिए किया जाता हैं. ESR टेस्ट करने के बाद अगर बीमारी का इलाज किया जाए. तो पूरी तरह से बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सकता हैं.

normal-esr-kitna-hona-chahiye-child-female-male (3)

ESR टेस्ट का खर्चा कितना होता है

ESR टेस्ट सभी हॉस्पिटल में अलग-अलग होती हैं. ESR टेस्ट का खर्चा हॉस्पिटल पर निर्भर करता हैं. की वह कितना चार्ज ले रहे हैं. लेकिन फिर भी नोर्मल देखा जाए तो ESR टेस्ट दोषों से पांचसो रूपये के करीब होता हैं.

लीवर मजबूत करने की दवाआयुर्वेदिक दवा, रामबाण इलाज पतंजलि / लिवर को स्ट्रांग बनाने की दवा

ESR टेस्ट कैसे किया जाता है

ESR टेस्ट में सबसे पहले तो आपके ब्लड का सेंपल लिया जाता हैं. फिर आपके ब्लड को एक कांच की ट्यूब में डाला जाता हैं. उसके बाद ब्लड की जांच की जाती हैं.

normal-esr-kitna-hona-chahiye-child-female-male (1)

अगर ट्यूब में ब्लड अधिक जमा हुआ है. तो समझ लीजिए की व्यक्ति का संक्रमण दर अधिक हैं. और ब्लड कम जमा हुआ है. तो समझा जाता है की व्यक्ति का संक्रमण दर कम हैं. इसके आधार पर मरीज का इलाज किया जाता हैं.

ESR क्यों बढ़ जाता है

ESR कई कारणों से बढ़ जाता हैं. हमने ESR बढ़ने के कारण नीचे बताए हैं.

  • शरीर में खून की कमी होने के कारण
  • उम्र बढ़ने के कारण
  • महिला गर्भवती होने की अवस्था में
  • शरीर में गठिया रोग होने के कारण
  • शरीर में मांसपेशी में दर्द जोड़ो में दर्द होने के कारण

sarvakalp kwath uses in hindi / सर्वकल्प क्वाथ पतंजलि इन हिंदी, प्राइस, फायदे

ESR कम करने का उपाय

आपने अगर ESR टेस्ट करवाया है. और आपका ESR बढ़ा हुआ है. तो घरेलू उपाय ना करे. आपके ESR लेवल को डॉक्टर की सलाह से और डॉक्टर के द्वारा दी गई दवाई से नियंत्रण में लाया जा सकता हैं. इससे आपकी जो भी बीमारी होगी वह जल्दी ठीक होगी.

खुजली के इंजेक्शन नाम, दवा का नाम पतंजलि, लोशन, घरेलू उपाय

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से नोर्मल ESR कितना होना चाहिए (normal esr kitna hona chahiye) इस बारे में बताया हैं. तथा ESR क्या होता है और ESR टेस्ट से जुडी संपूर्ण जानकारी आपको प्रदान की है. हम उम्मीद करते है की आप के लिए यह आर्टिकल उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह normal esr kitna hona chahiye / esr test normal range for child, female and male in hindi आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट बॉय और गर्ल (Baby gender) कैसे पता करे इन हिंदी

लीवर मजबूत करने की दवाआयुर्वेदिक दवा, रामबाण इलाज पतंजलि / लिवर को स्ट्रांग बनाने की दवा

नाभि में गुलाब जल लगाने के फायदे | दांतों, बालों, आंखो के लिए गुलाब जल फायदेमंद 

4 thoughts on “normal esr kitna hona chahiye | esr test normal range for child, female and male in hindi”

Leave a Comment