पेशाब में जलन की दवा क्या है / पेशाब में जलन क्यों होती है

पेशाब में जलन की दवा क्या है / पेशाब में जलन क्यों होती है – पेशाब में जलन होना आम बात है. लेकिन यह काफी सारी बीमारी का लक्षण माना जाता हैं. पेशाब में जलन होने की वजह से अन्य और भी काफी सारी बीमारियां हो जाती हैं. पेशाब में जलन होने की समस्या को डिस्युरिया नामक बीमारी से जाना जाता हैं. इस बीमारी में पेशाब करते समय मूत्रमार्ग में बहुत अधिक जलन होती हैं.

Peshab-me-jalan-ki-dwa-kya-h-kyo-hoti-h (3)

लेकिन यह एक सामान्य बीमारी होने की वजह से डॉक्टर की दवाई से जल्दी ठीक भी हो जाती हैं. इस बीमारी के लिए कौनसी दवाई का इस्तेमाल होता है. इस बारे में आज हम इस आर्टिकल में चर्चा करने वाले हैं. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की पेशाब में जलन की दवा क्या है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

पेशाब में जलन की दवा क्या है

पेशाब में जलन होने पर आप एंटीबायोटिक दवाई का उपयोग कर सकते हैं. लेकिन इन सभी दवाई के साइड इफेक्ट भी काफी ज्यादा होते हैं. इसलिए इस दवाई के सेवन से पहले आप किसी डॉक्टर की सलाह जरुर ले.

अगर आप बीना डॉक्टर की सलाह इस दवाई का सेवन करते हैं. तो आपको नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता हैं. इसलिए इस दवाई के सेवन से पहले अपनी जांच डॉक्टर से करवाए. डॉक्टर आपका निदान करने के बाद उनके अनुसार एंटीबायोटिक दवाई दे सकते हैं.

Peshab-me-jalan-ki-dwa-kya-h-kyo-hoti-h (1)

मुंह में बार-बार थूक आने की दवा जाने / मुंह में बारबार थूक आने का कारण 

पेशाब में जलन क्यों होती है

पेशाब में जलन होने के काफी सारे कारण होते हैं. यह बीमारी महिला और पुरुष दोनों में ही दिखाई देती हैं. और दोनों के कारण भी अलग-अलग होते हैं. हमने महिला और पुरुष में पेशाब के जलन के कारण नीचे बताए हैं.

महिला को पेशाब में जलन के कारण

महिला को पेशाब में जलन के कुछ कारण हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर कोई महिला योनी की अच्छे से साफ़ सफाई नही करती हैं. तो इस वजह से योनी में संक्रमण पैदा होता हैं. इस कारण काफी महिलाओं को पेशाब में जलन होती हैं.
  • अगर किसी महिला के बच्चे दानी में सुजन हैं. तो इस कारण से भी पेशाब में जलन हो सकती हैं.
  • अगर किसी महिला के मूत्राशय मार्ग में सुजन या चोट लगी हैं. तो इस वजह से भी पेशाब में जलन की समस्या उत्पन्न होती हैं.
  • ब्लैडर इंफेक्शन के कारण भी पेशाब में जलन की समस्या पैदा होती हैं.

पुरुष को पेशाब में जलन के कारण

पुरुष को पेशाब में जलन के कुछ कारण हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर कोई पुरुष किसी भी प्रकार के कैंसर से पीड़ित हैं. तो पेशाब में जलन की समस्या पैदा हो सकती हैं.
  • अगर किसी पुरुष के मूत्रमार्ग में सुजन या संक्रमण हुआ हैं. तो इस कारण भी पेशाब में जलन की समस्या उत्पन्न होती हैं.
  • अगर किसी पुरुष को प्रोस्टेट की बीमारी हैं. तो यह भी पेशाब में जलन होने का मुख्य कारण माना जाता हैं.

तो इन सभी कारणों से पेशाब में जलन हो सकती हैं.

सेरेलक कितने महीने के बच्चे को देना चाहिए / सेरेलक के फायदे और नुकसान

पेशाब में जलन होने पर क्या खाना चाहिए

पेशाब में जलन होने पर आप नीचे दी गई वस्तु का सेवन कर सकते हैं.

  • अधिक मात्रा में पानी पिए.
  • अधिक मात्रा में नींबू पानी और पुदीने का अर्क पिए.
  • अधिक मात्रा में मीठे ताजे फलों का सेवन करे.
  • आप मीठे ताजे फलों के जूस का सेवन भी कर सकते हैं.
  • नारियल पानी पिए.
  • हरी सब्जियों का सेवन करे.

तो पेशाब में जलन होने पर आप इन सभी वस्तु का सेवन कर सकते हैं. यह सभी वस्तु ठंडक प्रदान करने वाली होती हैं. इस वजह से यह पेशाब में होने वाली जलन को भी रोकते हैं. और आपके शरीर को ठंडक प्रदान करते हैं.

Peshab-me-jalan-ki-dwa-kya-h-kyo-hoti-h (2)

ऑपरेशन के बाद दूध पीना चाहिए / ऑपरेशन के बाद क्या खाना चाहिए

निष्कर्ष    

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की पेशाब में जलन की दवा क्या है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह पेशाब में जलन की दवा क्या है / पेशाब में जलन क्यों होती है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

टॉन्सिल का ऑपरेशन कब होता है / टॉन्सिल बढ़ने से क्या होता है

मौसमी का जूस कब पीना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

अजवाइन से पीरियड कैसे लाये | हींग / जीरा से पीरियड कैसे लाये 

1 thought on “पेशाब में जलन की दवा क्या है / पेशाब में जलन क्यों होती है”

Leave a Comment