रोजाना पूजा करने की विधि तथा मंत्र / डेली लक्ष्मी पूजा विधि

रोजाना पूजा करने की विधि तथा मंत्र / डेली लक्ष्मी पूजा विधि – हिंदू सनातन धर्म में भगवान की पूजा-अर्चना करके उन्हें प्रसन्न किया जाता हैं. भगवान की पूजा करने से घर में शांति का वातावरण बना रहता हैं. और हमारे मन को शांति मिलती हैं. वैसे तो काफी लोग रोजाना भगवान की पूजा आराधना करते हैं. लेकिन कुछ लोग किसी शुभ मौके पर ही भगवान की पूजा करते हैं.

Rojana-puja-karne-ki-vidhi-mantr-daily-laxmi (1)

उन्हें रोजाना पूजा करने की विधि के बारे में पता नहीं होता हैं. वैसे तो रोजाना पूजा करना अच्छा माना जाता हैं. लेकिन रोजाना पूजा कैसे करते हैं. उसके नियम और विधि के बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से रोजाना पूजा करने की विधि तथा रोजाना पूजा करने का मंत्र बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

रोजाना पूजा करने की विधि

रोजाना पूजा करने की संपूर्ण विधि और कुछ नियम हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर आप रोजाना पूजा करते हैं. तो पूजा करने के दौरान अपने मन में सकारात्मक विचार रखे. और शांत मन से भगवान की पूजा करे.
  • अगर आप रोजाना पूजा करते हैं. तो रोजाना एक समय ही पूजा करे. किसी एक समय को निश्चित कर लीजिए. और उसी समय पूजा करे.
  • पूजा हमेशा स्नान आदि करने के बाद साफ वस्त्र धारण करके करनी चाहिए.
  • रोजाना पूजा के दौरान आप एक उनी आसन रखे. उसपर बैठकर ही पूजा करे.
  • आसन बिछाकर बैठने के बाद भगवान के समक्ष शुद्ध घी का दीपक जलाए. और धुप-दीप आदि करे. इतना हो जाने के पश्चात पुष्प अवश्य चढ़ाए.
  • लेकिन एक बात का विशेष ध्यान रखे की रोजाना पूजा के दौरान आपका मुख पूर्व दिशा की तरफ रहे.
  • पुष्प आदि चढ़ाने के बाद भगवान से हाथ जोड़कर अपनी मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करे.
  • इस प्रकार से आपकी रोजाना की पूजा आसान तरीके से पूर्ण हो जाएगी.

कैसे जाने कौन सा ग्रह खराब है – सम्पूर्ण जानकारी पहली बार

रोजाना पूजा करने का मंत्र

रोजाना पूजा करने का मंत्र हमने नीचे बताया हैं.

शुभं करोति कल्याणम् आरोग्यम् धनसंपदा। शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपकाय नमोऽस्तु ते।। दीपो ज्योति परं ब्रह्म दीपो ज्योतिर्जनार्दन:। दीपो हरतु मे पापं संध्यादीप नमोऽस्तु ते

रोजाना पूजा करने के बाद अगर आप चाहे तो इस मंत्र का जाप कर सकते हैं. इस मंत्र का जाप आप अपनी इच्छा अनुसार कर सकते हैं. इस मंत्र जाप से पुरे परिवार का कल्याण होगा. और परिवार का जीवन सुखमय बनेगा. अच्छे आरोग्य की प्राप्ति होगी.

Rojana-puja-karne-ki-vidhi-mantr-daily-laxmi (3)

व्रत में टमाटर खा सकते हैं या नहीं / व्रत में अदरक खा सकते हैं या नहीं

डेली लक्ष्मी पूजा विधि

डेली लक्ष्मी पूजा विधि हमने नीचे बताई हैं.

  • अगर आप डेली घर में लक्ष्मी पूजा करते है. तो यह बहुत ही अच्छी बात हैं. डेली लक्ष्मी पूजा करने से घर में हमेशा के लिए बरकत बनी रहती हैं.
  • डेली लक्ष्मी पूजा करने के लिए सुबह उठकर स्नान आदि करने के बाद साफ़ वस्त्र धारण करके ही डेली लक्ष्मी पूजा करनी हैं.
  • डेली लक्ष्मी पूजा के लिए कोई एक समय निश्चित कर ले. और उसी समय डेली पूजा करे.
  • स्नान आदि करने के बाद माता लक्ष्मी को शुद्ध घी का दीपक जलाए. और धुप-दीप आदि जरुर करे.
  • इतना हो जाने के पश्चात माता लक्ष्मी को पुष्प आदि अर्पित करे. अगर आप लक्ष्मी जी को लाल गुलाब का फुल अर्पित करते हैं. तो यह काफी अच्छी बात हैं. लाल गुलाब माता लक्ष्मी का प्रिय माना जाता हैं.
  • अब कुमकुम और गुलाल से उनका पूजन करे.
  • इतना हो जाने के पश्चात आप चाहे तो मीठी खीर का भोग लगा सकते हैं.
  • अंत में आप लक्ष्मी सूक्त का पाठ कर सकते हैं.
  • इस प्रकार से आपकी डेली लक्ष्मी पूजा आसान तरीके से पूर्ण हो जाएगी.

Rojana-puja-karne-ki-vidhi-mantr-daily-laxmi (2)

हथेली में खुजली होना शुभ है या अशुभ | पैर में खुजली होना शुभ या अशुभ 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से रोजाना पूजा करने की विधि तथा रोजाना पूजा करने का मंत्र बताया हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते हैं की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह रोजाना पूजा करने की विधि तथा मंत्र / डेली लक्ष्मी पूजा विधि आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

भगवान से मिलने का मंत्र – भगवान से मिलने का उपायमोबाइल नंबर

परिवार में शांति के उपाय जाने – सम्पूर्ण जानकारी

मन को मजबूत करने का मंत्र कौनसा है – पूरी जानकारी

Leave a Comment