शीघ्र स्खलन के आयुर्वेदिक दवा Himalaya, बैद्यनाथ, पतंजलि

शीघ्र स्खलन के आयुर्वेदिक दवा Himalaya, बैद्यनाथ, पतंजलि – संभोग करने के दौरान समय से पहले ही वीर्य का स्खलित हो जाना शीघ्र स्खलन कहलाता हैं. पुरुषों में होने वाली यौन समस्या में शीघ्र स्खलन की समस्या सामान्य हैं. यह समस्या किसी भी उम्र में हो सकती हैं. यह समस्या होने के कारण पुरुष चिंता और तनाव में रहने लगता हैं. लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं हैं. इस समस्या का निवारण हैं.

Sighr-skhalan-ki-aayurvedic-dwa-Patanjali-baidhnath-himalaya (3)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से शीघ्र स्खलन के आयुर्वेदिक दवा Himalaya, बैद्यनाथ, पतंजलि दवाई बताने वाले हैं. आज हम बात करेगे Himalaya, बैद्यनाथ और पतंजलि की उन दवाओं के बारे में जो आपको शीघ्र स्खलन की समस्या से छुटकारा दिलाएगी.

तो आइय इस बारे में विस्तारपूर्वक जानते हैं.

Table of Contents

शीघ्र स्खलन के आयुर्वेदिक दवा Himalaya, बैद्यनाथ, पतंजलि

यह तीनों ब्रांड भारत की नामी ब्रांड हैं. इस लिए आप इन दवाई पर विश्वास कर सकते हैं. अब हम तीनों ब्रांड की दवाई के बारें में आपको बताएगे जो नीचे हैं.

जलने की मेडिसिन क्रीम नाम, प्राइस | जलने की दवा इन हिंदी

शीघ्र स्खलन के आयुर्वेदिक दवा Himalaya | जल्दी मुक्ति के लिए हिमालय दवा

हिमालय कोंफिड़ो

अगर किसी को शीघ्र स्खलन की समस्या है. तो हिमालय कोंफिड़ो उस के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा. यह दवाई शीघ्र पतन, स्वपन दोष, वीर्यपात तथा यौन अक्षमता जैसी समस्या में उपयोग में लिया जा सकता हैं.

यह एक आयुर्वेदिक और हर्बल दवा है. जो बिना किसी साइड इफेक्ट के तथा होर्मोन पर बिना असर डाले यौन समस्या से छुटकारा दिलाती हैं.

Sighr-skhalan-ki-aayurvedic-dwa-Patanjali-baidhnath-himalaya (2)

हिमालय कोंफिड़ो के कितने डोज लेने चाहिए

  • हिमालय कोंफिड़ो की 1 टैबलेट दिन में दो बार ले. यह दवाई आप दो से चार सप्ताह ले सकते हैं. या फिर जब तक समस्या से छुटकारा नही मिलता तब तक लेते रहे.
  • ध्यान रखे की इस दवाई का डोज नहीं बढ़ाना हैं. दिन दो टैबलेट ही लेनी हैं. डोज बढ़ाने से साइड इफेक्ट हो सकता हैं.
  • यह दवाई 3 महीने से अधिक न ले.

Pregnancy me white discharge kab hota hai in hindi – सम्पूर्ण जानकारी

हिमालय कोंफिड़ो की प्राइज

  • हिमालय कोंफिड़ो की 60 गोली का मूल्य 110 रूपये है.

हिमालय कोंफिड़ो के फायदे

  • टेस्टोस्टेरोन की समस्या सही करता हैं.
  • शुक्राणु को बढाता हैं. फर्टिलिटी को बढाता हैं.
  • प्रजनन अंगो में ताकत दिलाता हैं. शीघ्र पतन की समस्या से छुटकारा दिलाता हैं.

हिमालय कोंफिड़ो के नुकसान (साइड इफेक्ट)

जिनकी पित्त प्रकृति हैं. जिन्हें ब्लीडिंग डिसऑर्डर हैं. जिनके शरीर में अधिक गर्मी का स्तर हैं. जिन्हें रक्तचाप की समस्या है. उन्हें इस दवाई का उपयोग नही करना चाहिए.

महिलाएं इस दवाई को नही लेना चाहिए. जिन्हें ह्रदय रोग, कमजोरी, थकान, सिरदर्द, अल्कोहोलिक यह सभी लक्षण है. उन्हें यह दवाई नही लेनी चाहिए. नही तो कुछ भी साइड इफेक्ट हो सकते हैं.

एसिडिटी / पेट की गैस को जड़ से खत्म करने के घरेलू उपाय क्या हैं

दोस्तों यह हो गई बात हिमालय कोंफिड़ो के बारें में जो शीघ्र स्खलन की समस्या में फायदेमंद आयुर्वेदिक हर्बल दवाई हैं. अब हम बात करेंगे बैद्यनाथ की शीघ्र स्खलन की दवाई के बारे में.

शीघ्र स्खलन के आयुर्वेदिक दवा बैद्यनाथ

बैद्यनाथ मुसली पाक

बैद्यनाथ मुसली पाक आयुर्वेदिक जड़ी बुट्टी से बनी एक औषधि हैं. यह दवाई संभोग के दौरान शक्ति और जोश को बढाती हैं. अगर किसी को शीघ्र पतन की समस्या है. उन लोगो के ली बैद्यनाथ मुसली पाक दवाई बहुत ही फायदेमंद हैं. यह औषधि सभी आयुर्वेदिक दवाई को मिलाकर बनाई जाती हैं. जो पुरुष में होने वाली यौन संबंधित समस्या में फायदेमंद हैं.

बैद्यनाथ मुसली पाक के कितने डोज लेने चाहिए

बैद्यनाथ मुसली पाक का सेवन 6 ग्राम से 12 ग्राम 1 से 2 चम्मच दूध या पानी के साथ दिन में दो बार कर सकते हैं.

बैद्यनाथ मुसली पाक की प्राइज

  • बैद्यनाथ मुसली पाक 222 रूपये की 100 ग्राम आती हैं.

हिमालया अश्वगंधा टेबलेट के फायदे, नुकसान, प्राइस –  सम्पूर्ण जानकारी

बैद्यनाथ मुसली पाक के फायदे

  • प्रजनन प्रणाली को मजबूत करता हैं.
  • शुक्राणु की संख्या बढाता हैं. वीर्य दोष को दूर करता हैं.
  • संभोग समय बढाता हैं.
  • शीघ्र पतन की समस्या से छुटकारा दिलाता हैं.
  • शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढाता हैं.

बैद्यनाथ मुसली पाक के नुकसान

वैसे तो यह आयुर्वेदिक दवाई है. इस के लिए इसके कुछ ज्यादा नुकसान नहीं हैं. लेकिन ऐसा देखा गया हैं की इस दवाई के सेवन से भूख में कमी आती है और कब्ज की समस्या हो सकती हैं. इसकी ज्यादा खुराक लेना भी नुकसानदायी हो सकता हैं.

अब हम आपको शीघ्र पतन की समस्या के लिए पतंजलि की आयुर्वेदिक दवाई के बारें में बताने वाले हैं.

Sighr-skhalan-ki-aayurvedic-dwa-Patanjali-baidhnath-himalaya (1)

शीघ्र स्खलन के आयुर्वेदिक दवा पतंजलि

पतंजलि ने शीघ्र स्खलन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कुछ दवाई बनाई हैं. जो हमने नीचे बताई हैं. इस दवा के सेवन से शीघ्र स्खलन की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

  • पतंजलि श्वेत मुसली चूर्ण
  • पतंजलि शतावर चूर्ण
  • पतंजलि यौवनामृत वटी
  • पतंजलि दिव्य चंद्रप्रभा वटी
  • पतंजलि गोखरू चूर्ण
  • पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल

पतंजलि की यह सभी आयुर्वेदिक दवाई है. यह सभी दवाई जड़ी बुट्टी से बनी हुई हैं. इनमें से कोई भी दवा आप शीघ्र स्खलन की समस्या में उपयोग में ले सकते हैं.

शीघ्र स्खलन का रामबाण इलाज | शीघ्र स्खलन का आयुर्वेदिक इलाज

अगर आप भी शीघ्र स्खलन की समस्या से पीड़ित है. तो हमारे द्वारा बताई गई आयुर्वेदिक दवाई शीघ्र स्खलन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए रामबाण इलाज हैं. यह औषधि जड़ी बुट्टी से बनी हुई हैं. इसके सेवन से नुकसान नहीं होगा. और शीघ्र पतन की समस्या में फायदेमंद साबित होगा.

अंजीर मर्दाना ताकत बढ़ाने में सहायक जाने कैसे / अंजीर को कैसे खाना चाहिए

शीघ्र स्खलन की घरेलू दवा

अगर आप शीघ्र स्खलन की समस्या से पीड़ित है. और कोई भी दवाई लेना नहीं चाहते हैं. सिर्फ घरेलू उपचार से आपकी समस्या का निवारण चाहते हैं. तो हमने नीचे कुछ घरेलू उपचार बताए हैं. जो आपको शीघ्र पतन की समस्या से छुटाकार पाने के लिए मददरूप होगा.

  • अदरक को पीसकर उसका चूर्ण बना ले. और रात को 1 चम्मच दूध के साथ इस चूर्ण का सेवन करे. इससे शीघ्र स्खलन रोका जा सकता हैं.
  • जामुन के बिज को पीसकर 2 से 3 ग्राम प्रतिदिन लेने से फायदा होगा.
  • मिश्री में अश्वगंधा चूर्ण मिलाकर दूध के साथ लेने से इस समस्या से छुटकारा मिलता हैं.
  • 10 ग्राम भिंडी पाउडर को दूध में मिलाकर रात को सोते समय पी ले. इससे शीघ्र स्खलन की समस्या में लाभ होगा.

त्वचा के लिए limcee गोली लाभ | limcee tablet benefits for skin hindi

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से शीघ्र स्खलन की आयुर्वेदिक दवा Himalaya, बैद्यनाथ, पतंजलि इन तीनो ब्रांड के बारें में बताया. हमने आपको इसके कितने डोज लेने है. तथा इसके फायदे और नुकसान के बारे में भी बताया हैं.

कोलगेट से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करते हैं – प्रेगनेंसी टेस्ट के घरेलू उपाय और पहचान

5 मिनट में मासिक धर्म लाने के घरेलू उपाय जाने | एमसी ना आने पर क्या करना चाहिए

कौड़ी से पथरी का इलाज | कौड़ी और नींबू से पथरी का इलाज | पथरी के घरेलु उपचार

लेकिन यह एक आयुर्वेदिक दवाई है तो आप बिना डरे इसका सेवन कर सकते हैं. तथा शीघ्र स्खलन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपचार भी बताए हैं. आप के लिए यह आर्टिकल उपयोगी साबित हुआ होगा यह आशा करते हैं.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल शीघ्र स्खलन की आयुर्वेदिक दवा Himalaya, बैद्यनाथ, पतंजलि अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

Leave a Comment