अल्ट्रासाउंड में बच्चे का वजन कहां लिखा होता है – सम्पूर्ण जानकारी – अगर प्रेगनेंसी के दौरान महिला अपने खान-पान पर ध्यान नही रखती हैं. तथा गलत दिनचर्या अपना रही हैं. तो इस वजह से शिशु का वजन बढ़ सकता हैं. और यह किसी भी प्रेगनेंट महिला के लिए खतरनाक माना जाता हैं. अगर पेट में पल रहे शिशु का वजन अचानक तेजी से बढने लगे तो यह महिला के लिए नुकसानदायी हो सकता हैं.
इसलिए प्रेगनेंसी की पहली तिमाही में महिला अल्ट्रासाउंड करवाती हैं. यह रेडियोलोजिस्ट के द्वारा किए जाने वाला एक परिक्षण होता हैं. जिसमें बच्चे का वजन, लंबाई आदि के बारे में पता चल जाता हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की अल्ट्रासाउंड में बच्चे का वजन कहां लिखा होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
Table of Contents
अल्ट्रासाउंड में बच्चे का वजन कहां लिखा होता है
अल्ट्रासाउंड एक परिक्षण हैं. जो रेडियोलोजिस्ट के द्वारा किया जाता हैं. जब महिला प्रेगनेंसी के पहले तिमाही से गुजरती हैं. तब यह परिक्षण करवाने की जरूरत पड़ती हैं. इस परिक्षण में गर्भ में पल रहे शिशु के वजन और लेंथ के बारे में जाना जा सकता हैं. यह परिक्षण उपकरण के माध्यम से होता हैं. उसी जिस उपकरण से यह परिक्षण होता हैं. उसी उपकरण के ऊपर बच्चे का वजन लिखा होता हैं.
अपेंडिक्स अल्ट्रासाउंड में आती है क्या / अपेंडिक्स का ऑपरेशन कैसे होता है
पेट में बच्चे का वजन कितना होना चाहिए
पेट में बच्चे के वजन के बारे में हमने नीचे टेबल में जानकारी प्रदान की हैं.
गर्भावस्था का महिना | बच्चे की औसत लंबाई (से.मी) | बच्चे का औसत वजन (ग्राम) |
4 महिना | 11.6 से.मी | 100 ग्राम |
5 महिना | 25.6 से.मी | 300 ग्राम |
6 महिना | 30 से.मी | 600 ग्राम |
7 महिना | 37.6 से.मी | 1 ग्राम |
8 महिना | 42.4 से.मी | 1.7 ग्राम |
9 महिना | 47.6 से.मी | 2.6 ग्राम |
गर्भावस्था के दौरान जैसे जैसे महीने निकलते हैं. वैसे वैसे बच्चे की लंबाई और वजन में बढ़ोतरी होती हैं.
गर्भ में 4 महीने के बच्चे का वजन कितना होना चाहिए
गर्भ में 4 महीने के बच्चे का वजन लगभग 100 ग्राम के करीब होता हैं. और लंबाई 11.6 सेमी के करीब होती हैं.
अल्ट्रासाउंड कितने प्रकार का होता है / अल्ट्रासाउंड कितने का होता है
गर्भावस्था में शिशु का वजन बढाने की टिप्स
अगर टेबल में बताए गए अनुसार बच्चे का वजन नहीं हैं. तो बच्चे का वजन बढाने के कुछ टिप्स हमने नीचे बताए हैं.
- अगर गर्भावस्था के दौरान टेबल में बताए गए अनुसार बच्चे का वजन नहीं हैं. तो बच्चे का वजन बढाने के लिए आप अपने खान पान पर ध्यान रख सकते हैं. आप अपने खान पान में हरी सब्जियां, ड्राईफ्रूट, साबुत अनाज, मीट आदि शामिल कर सकते हैं.
- आप अंजीर, सूखे मेवे, अखरोट, खुबानी आदि का सेवन करके बच्चे का वजन बढ़ा सकते हैं.
- अगर आप डॉक्टर के पास जाते हैं. तो आपको डॉक्टर के द्वारा प्रीनैटल विटामिन आदि दिए जा सकते हैं. जिससे गर्भ में पल रहे बच्चे का वजन बढ़ता हैं.
- शिशु का वजन बढाने के लिए आप संतरे, बीट, गाजर, अंडा, दूध, चिकन, सोयाबीन आदि का सेवन कर सकते हैं.
- शिशु का वजन बढाने के लिए आप अपने आप को डीहाइड्रेट रख सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा पानी और जूस पीना चाहिए. इससे शिशु का वजन बढ़ता हैं.
इन सभी वस्तु खाने के बाद भी शिशु का वजन नही बढ़ता हैं. तो आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की अल्ट्रासाउंड में बच्चे का वजन कहां लिखा होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.
हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह अल्ट्रासाउंड में बच्चे का वजन कहां लिखा होता है – सम्पूर्ण जानकारी आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
फिटकरी का पानी पीने के फायदे और नुकसान क्या हैं – सम्पूर्ण जानकारी
एसिडिटी / पेट की गैस को जड़ से खत्म करने के घरेलू उपाय क्या हैं
घबराहट दूर करने का घरेलु उपाय क्या है | चक्कर आना घबराहट होना का इलाज