विष खापर के काटने से क्या होता है – बिचखोपड़ा क्या होता है

विष खापर के काटने से क्या होता है – बिचखोपड़ा क्या होता है – विष खापर जिसे मानीटर लिजार्ड के नाम से भी जाना जाता हैं. यह एक प्रकार का जानवर है जो जंगलो में पाया जाता हैं. लेकिन कई बार यह जंगलो से होते हुए सडको पर भी आ जाता हैं.

विष खापर काफी गांव आदि में भी देखने को मिल जाते हैं. लेकिन ऐसा माना जाता है की विष खापर खतरनाक नही होते हैं. लेकिन उनकी छेड़खानी की जाए तो वह इंसान पर भी हमला कर सकते हैं. इसके हमले से इंसान चौटिल हो सकता हैं.

Vish-khapar-ke-katne-se-kya-hota-h (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की विष खापर के काटने से क्या होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

विष खापर के काटने से क्या होता है

वैसे तो विष खापर इतनी आसानी से काटता नहीं हैं. लेकिन अगर आप विष खापर को परेशान करते हैं. तो यह कई बार काट लेता हैं. हालांकि इसका विष जहरीला नही होता हैं. इसलिए काटने पर कोई अधिक असर नहीं होता हैं.

लेकिन विष खापर के काटने पर व्यक्ति का शरीर इंफेक्शन युक्त हो जाता हैं. इस वजह से संक्रमण का खतरा बना रहता हैं. विष खापर के काटने से अधिक कोई नुकसान नही होता हैं. लेकिन विष खापर के काटने से इंफेक्शन आदि हो सकता हैं.

हार्ट अटैक आने की उम्र क्या है हार्ट अटैक क्यों आता है 

बिचखोपड़ा क्या होता है / विषखोपड़ा के बारे में जानकारी

बिचखोपडा के बारे में हमने नीचे कुछ मुख्य जानकारी प्रदान की हैं.

  • बिष खोपडा एक विशेष प्रकार की छिपकली होती हैं. जो जंगल में पाई जाती हैं. और साइज़ में काफी बड़ी होती हैं.
  • बिष खोपडा को गोयरा, बिचपड़ी, गोहेरा, गोह आदि नामो से भी जाना जाता हैं.
  • अगर देखा जाए तो पूरी दुनिया में बिष खोपडा की 70 से भी अधिक प्रजाति पाई जाती हैं. लेकिन भारत में बिष खोपडा की चार के करीब प्रजाति पाई जाती हैं.
  • भारत में इन चार प्रजाति के बिष खोपडा को बंगाल मानीटर लिजार्ड, डीजर्ट मानीटर लिजार्ड, वाटर मानीटर लिजार्ड और येलो मानीटर लिजार्ड के नाम से जाना जाता हैं. जिनमें से बंगाल मानीटर लिजार्ड सबसे अधिक दिखाई देता हैं.
  • यह प्राणी सरीसृप प्राणी की श्रेणी में आता हैं. कुछ लोगो का मानना है की बिष खोपडा एक प्रकार की छिपकली होने की वजह से यह जहरीला होता हैं. लेकिन ऐसा बिलकुल भी नही हैं. बिष खोपडा में जीरो प्रतिशत विष होता हैं. यानी की यह बिलकुल भी जहरीला नही होता हैं.
  • विष खोपडा का खून काफी ठंडा होता हैं. इसलिए यह अधिकतर धुप में रहना पसंद करते हैं.
  • इनके मुंह में विष दंत या विष थेली नही होती हैं.
  • बिष खोपडा कोई भी आहार चबाकर नही परंतु निगलकर खा लेता हैं.
  • जब भी बिष खोपडा इंसान के बीच आ जाता हैं. तो वह वहां से भागने की कोशिश करता हैं.
  • अगर आप बिष खोपडा को छेड़खानी करते हैं. तो यह आपको काट भी सकता हैं. इसके काटने से आपको इंफेक्शन आदि हो सकता हैं.

Vish-khapar-ke-katne-se-kya-hota-h (3)

शादी के कितने दिन पहले ब्लीच करना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी 

क्या विषखोपड़ा जहरीला होता है

जी नहीं बिष खोपडा बिलकुल भी जहरीला नही होता हैं. बिष खोपडा में बिष दंत या बिष थेली भी नहीं पाई जाती हैं. इसलिए यह बिलकुल भी जहरीला नही होता हैं.

विषखोपड़ा भगाने के उपाय

अगर बिष खोपडा आपके आसपास कही पर भी आ जाता हैं. तो उसको भगाने का सिर्फ एक ही उपाय हैं. आप सभी लोग उन्हें जाने का रास्ता दे. उसे छेड़खानी ना करे. बिष खोपडा अपना रास्ता बनाते हुए खुद भाग जाएगा. क्योंकि इंसान के बीच बिष खोपडा आने के बाद वह भी इंसान से दूर भागने की कोशिश करता हैं.

Vish-khapar-ke-katne-se-kya-hota-h (2)

बीज निकालने से क्या नुकसान होता है – क्या खाने से बीज बनता है

निष्कर्ष    

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की विष खापर के काटने से क्या होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह विष खापर के काटने से क्या होता है – बिचखोपड़ा क्या होता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

वियाग्रा का असर कितनी देर तक रहता है – वियाग्रा क्या होता है

टॉन्सिल का ऑपरेशन कब होता है / टॉन्सिल बढ़ने से क्या होता है

मौसमी का जूस कब पीना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

Leave a Comment