मटके का टूटना शुभ या अशुभ / सपने में मटका टूटना देखना

मटके का टूटना शुभ या अशुभ / सपने में मटका टूटना देखना – आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में सभी लोग जल्दबाजी में काम करते हैं. और जल्दबाजी में हमसे कोई न कोई वस्तु टूट जाती हैं. कई बार हमारे हाथ में से कोई वस्तु छुटकर टूट जाती हैं. ऐसा होने पर हमारे मन में कोई न कोई वहम उत्पन्न होता हैं. और हमे लगता है की ऐसी घटना हमारे साथ अचानक से क्यों हुई होगी.

Matke-ka-tutna-shubh-ya-ashubh-sapne-me-dekhna (2)

हमारे हाथ से कुछ टूट जाना हमारे भविष्य के बारे में दर्शाता हैं. ऐसा होने पर हमारे साथ कुछ शुभ या अशुभ हो सकता हैं. ऐसे ही कुछ शुभ-अशुभ संकेत के बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं. इसलिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मटके का टूटना शुभ या अशुभ तथा चारपाई का टूटना शुभ या अशुभ इसके बारे में बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

मटके का टूटना शुभ या अशुभ 

वैसे तो मटके का टूटना लोग अपशुगन मानते हैं. लेकिन वास्तुशास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मटके का टूटना शुभ माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की अगर आपके हाथ से या फिर किसी भी तरीके से आपके घर का मटका टूट जाता हैं. तो यह हमारे घर में मौजूद बला को भी साथ में लेकर टूट जाता हैं. इसलिए यह घटना हमारे लिए शुभ मानी जाती हैं.

लेकिन एक बात का विशेष ध्यान रखना है की जैसे ही मटका टूटता है. टुटा हुआ मटका तुरंत ही घर से बाहर फेंक दे. घर से बाहर फेंक ने पर आपके घर की बला भी आपके घर से बाहर निकल जाएगी. घर से बला बाहर निकलने के बाद आपके जीवन की समस्या का अपने आप निवारण होने लगेगा. और आपका जीवन सुखमय बनेगा.

इसलिए अगर आपके साथ ऐसी घटना घटती हैं. तो आपको खुश होना चाहिए. क्योंकि आपका आने वाला समय अच्छा होने वाला हैं.

हथेली में खुजली होना शुभ है या अशुभ | पैर में खुजली होना शुभ या अशुभ 

सपने में मटका टूटना देखना

अगर कोई बीमार व्यक्ति सपने में मटका टूटते हुए देखता हैं. तो यह सपना आपके लिए अशुभ माना जाता हैं. यह सपना आपको संकेत देता हैं. की आपकी बीमारी और अधिक बढ़ सकती हैं. और बीमारी के पीछे आपका अधिक खर्चा हो सकता हैं.

अगर ऐसा सपना किसी नवविवाहित व्यक्ति या गृहिणी ने देखा हैं. तो यह सपना उसके लिए अशुभ माना जाता हैं. यह सपना संकेत देता हैं. की आने वाले समय में आपके परिवार पर कोई न कोई संकट आ सकता हैं. तथा किसी भी प्रकार छोटी-मोटी दुर्घटना हो सकती हैं.

व्रत में टमाटर खा सकते हैं या नहीं / व्रत में अदरक खा सकते हैं या नहीं

चारपाई का टूटना शुभ या अशुभ

अगर आपके घर की चारपाई टूट जाती है या फिर आपके घर में टूटी हुई चारपाई हैं. तो यह वास्तु के हिसाब से अशुभ माना जाता हैं. चारपाई का टूटना हमारे घर में दरिद्रता ला सकता हैं. इससे आपको जीवन में सफलता नहीं मिलती हैं. और हमेशा धन की कमी रहती हैं. टूटी हुई चारपाई को भी घर में रखना अशुभ माना जाता हैं. अगर आपके घर में टूटी हुई चारपाई हैं. तो उसका जल्दी से जल्दी निकाल करना चाहिए.

Matke-ka-tutna-shubh-ya-ashubh-sapne-me-dekhna (3)

भगवान से मिलने का मंत्र – भगवान से मिलने का उपायमोबाइल नंबर

घड़ी का टूटना शुभ या अशुभ

घड़ी का टूटना अशुभ माना जाता हैं. अगर घड़ी टूटती है तो यह घटना आपको संकेत देती है की आने वाले समय में आपके साथ कुछ बुरा होने वाला हैं. आपका बुरा समय शुरू हो चूका हैं. आपको आने वाले समय में किसी प्रकार की कोई भी समस्या का सामना करना पड़ सकता हैं.

कप का टूटना शुभ या अशुभ

कप का टूटना अशुभ माना जाता हैं. यह घटना आपको संकेत देती है की आने वाले समय में आपके साथ कोई भी शत्रुता निकाल सकता हैं. और आपको नुकसान पहुंचा सकता हैं. इसके अलावा अन्य और भी समस्या उत्पन्न हो सकती हैं.

Matke-ka-tutna-shubh-ya-ashubh-sapne-me-dekhna (1)

परिवार में शांति के उपाय जाने – सम्पूर्ण जानकारी

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मटके का टूटना शुभ या अशुभ तथा चारपाई का टूटना शुभ या अशुभ इसके बारे में बताया हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते हैं की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह मटके का टूटना शुभ या अशुभ / सपने में मटका टूटना देखना आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

मन को मजबूत करने का मंत्र कौनसा है – पूरी जानकारी

मानसिक तनाव से मुक्ति के उपाय / मानसिक तनाव से होने वाले रोग

रात को कितने बजे सोना चाहिए और सुबह कितने बजे उठना चाहिए

Leave a Comment