यम का दिया जलाने की विधि तथा फ़ायदे / यम का दिया कब जलाया जाता है

यम का दिया जलाने की विधि तथा फ़ायदे / यम का दिया कब जलाया जाता है – दीपावली हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता हैं. हर साल हिंदू धर्म के लोग दीपावली का त्यौहार धाम-धूम से मनाते हैं. लेकिन दीपावली के दो दिन पहले धनतेरस मनाया जाता हैं. इसे भी बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता हैं. इस दिन धन की देवी माता लक्ष्मी की पूजा की जाती हैं. लेकिन साथ-साथ इस दिन मृत्यु के देवता यमराज को भी याद किया जाता हैं.

Yam-ka-diya-jlane-ki-vidhi-fayde-kab-jlaya-jata-h (2)

इस दिन यमराज के नाम का दिया जलाया जाता हैं. जिसे यम का दिया के नाम से जाना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की इस दिन यम का दिया जलाने से यमराज प्रसन्न होते हैं. और जातक की अकाल मृत्यु होने से बच जाती हैं. यह यम का दिया कैसे जलाया जाता हैं. इसकी संपूर्ण विधि होती हैं. विधि सहित ही यम का दिया जलाया जाता हैं. यम का दिया जलाने की विधि जानने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यम का दिया जलाने की विधि तथा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

यम का दिया जलाने की विधि

यम का दिया जलाने की संपूर्ण विधि हमने नीचे बताई हैं.

  • धन तेरस की रात्रि को यम का दिया जलाने की परंपरा हैं. इसलिए आप भी धन तेरस की रात्रि को ही यम का दिया जलाए.
  • ऐसा माना जाता है की रात्रि के समय घर के सब लोग घर पर आ जाए और खाना पीना हो जाने के बाद बिस्तर पर लेटने के लिए चले जाए उसके बाद यम का दिया जलाया जाता हैं. इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखे.
  • यम का दिया जलाने के लिए आपको पुराने मिटटी के दिये का ही इस्तेमाल करना हैं. अगर आप चाहे तो दीपावली में जलाए हुए दिये का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • यम का दिया जलाने के लिए अगर आपके पास कोई पुराना मिटटी का दिया नहीं हैं. तो आप आटे का चार मुख दिया बनाकर भी इस्तेमाल में ले सकते हैं.
  • दिया लेने के बाद आपको दिये में तेल डालना हैं. और चार बत्ती जलानी है.
  • इसके पश्चात घर के कोने को दिया दिखाकर दक्षिण दिशा की तरफ मुख करके खड़े रह जाना हैं.
  • अब आपको इस मृत्युनां दण्डपाशाभ्यां कालेन श्यामया सह। त्रयोदश्यां दीपदानात् सूर्यजः प्रीयतां मम् मंत्र का जाप करते हुए. यम के देवता यमराज का पूजन करना हैं.
  • पूजन करने के बाद दिये को अपने मुख्य द्वार के पास रख देना हैं.
  • इस प्रकार से आसान तरीके से यम का दिया जलाकर यमराज को प्रसन्न किया जा सकते हैं.

Yam-ka-diya-jlane-ki-vidhi-fayde-kab-jlaya-jata-h (1)

हथेली में खुजली होना शुभ है या अशुभ | पैर में खुजली होना शुभ या अशुभ 

यम का दिया कब जलाया जाता है

यम का दिया दीपावली से दो दिन पहले धन तेरस के दिन रात्रि के समय यम का दिया जलाया जाता है.

भगवान से मिलने का मंत्र – भगवान से मिलने का उपायमोबाइल नंबर

यम क्या है

मृत्यु के देवता यमराजा को यम कहा जाता हैं.

यम का दिया जलाने के फायदे

अगर आप धन तेरस की रात्रि को यम के नाम का दिया जलाते हैं. तो आपकी काफी सारे संकट से रक्षा होती हैं. जैसे की उस परिवार के लोगो की कभी भी अकाल मृत्यु नहीं होती हैं. अगर किसी की दुर्घटना से मौत होने वाली थी. तो यम का दिया जलाने से दुर्घटना टल जाती हैं. इसके अलावा आप पर आने वाले सभी प्रकार के संकट टल जाते हैं. साथ-साथ आपकी छोटी-मोटी समस्या का भी निवारण होता हैं.

Yam-ka-diya-jlane-ki-vidhi-fayde-kab-jlaya-jata-h (3)

परिवार में शांति के उपाय जाने – सम्पूर्ण जानकारी

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यम का दिया जलाने की विधि बताई हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह यम का दिया जलाने की विधि तथा फ़ायदे / यम का दिया कब जलाया जाता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

मन को मजबूत करने का मंत्र कौनसा है – पूरी जानकारी

मानसिक तनाव से मुक्ति के उपाय / मानसिक तनाव से होने वाले रोग

रात को कितने बजे सोना चाहिए और सुबह कितने बजे उठना चाहिए

Leave a Comment