त्वचा के लिए limcee गोली लाभ | limcee tablet benefits for skin hindi

त्वचा के लिए limcee गोली लाभ / limcee tablet benefits for skin hindi – Limcee गोली का उपयोग विटामिन सी की कमी को दूर करने के लिए किया जाता हैं. इस दवा से विटामिन सी की सक्रियता को बनाए रखा जा सकता हैं. विटामिन सी की कमी के कारण होने वाली बीमारी से छुटकारा पाने के लिए Limcee गोली बहुत ही फायदेमंद हैं. व्यक्ति में पोषकतत्वों की कमी को दूर करने शरीर को निरोगी बनाने में Limcee गोली मददगार हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से त्वचा के लिए Limcee गोली लाभ / limcee tablet benefits for skin hindi और Limcee गोली फायदे तथा इस टेबलेट के बारे में आपको संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं.

twcha-ke-lie-limcee-goli-labh-benefits-in-hindi-skin (2)

त्वचा के लिए Limcee गोली लाभ | limcee tablet benefits for skin hindi

अगर किसी को त्वचा संबंधित कोई परेशानी है. तो उस के लिए विटामिन सी लेना जरूरी हैं. विटामिन सी की कमी के कारण त्वचा संबंधित कुछ ना कुछ विकार उत्पन्न होते हैं. और Limcee गोली का उपयोग विटामिन सी की कमी को दूर करने के लिए ही किया जाता हैं. इसलिए आपको त्वचा में Limcee गोली बहुत लाभदायी साबित होगी.

5 मिनट में मासिक धर्म लाने के घरेलू उपाय जाने | एमसी ना आने पर क्या करना चाहिए

अगर आपकी त्वचा पर ग्लो नही हैं. चमक नही है तो Limcee गोली के प्रयोग से त्वचा पर ग्लो और चमक आ जाएगी.

Limcee tablet benefits in hindi | लिम्सी टेबलेट के फायदे

Limcee टेबलेट निम्नलिखित बीमारी में फायदेमंद हैं. लेकिन आपको यह दवाई डॉक्टर की परामर्श से लेनी चाहिए.

  • मसूड़ों से खून आना
  • घाव
  • संक्रमण
  • त्वचा रोग
  • हड्डिया संबंधी विकार
  • मांस पेशियों की विकृति
  • दांतों की कमजोरी
  • खून की कमी
  • स्कर्वी
  • दुर्बल ह्रदय
  • बार-बार होने वाले शर्दी जुकाम
  • मोतियाबिंद
  • उच्च कोलेस्ट्रोल
  • एनीमिया
  • कमजोर प्रतिरक्षा
  • सामान्य कमजोरी
  • मांस पेशियों में दर्द
  • आयरन अवशोषण में रूकावट
  • जटिल घाव
  • पोषक तत्वों की कमी

इन सभी में Limcee गोली फायदेमंद हैं. यह दवाई त्वचा में ग्लो दिलाता हैं. रक्त की कमी दूर करती हैं. इम्युनिटी बढाती है. जिससे आपको बार बार खांसी जुकाम नही होगा. पाचनतंत्र अच्छा करती हैं. जैसे बहुत सारे लाभ होते हैं.

टाइम बढ़ाने की मेडिसिन पतंजलि, फायदे, नुकसान, प्राइस – सम्पूर्ण जानकारी

twcha-ke-lie-limcee-goli-labh-benefits-in-hindi-skin (1)

Limcee tablet uses in pregnancy in hindi

Limcee का प्रयोग प्रेगनेंट और बच्चो को दूध पिलाती महिलाओं के लिए सुरक्षित हैं. उन पर इसका प्रभाव सुरक्षित हैं. लेकिन प्रेगनेंट महिलाए और बच्चो को स्तनपान कराती महिलाए इस टेबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरुर ले उसके बाद ही सेवन करे. मुख्य रूप से दो सवाल किए जाते हैं.

1.क्या Limcee का उपयोग प्रेगनेंट महिलाओं के लिए सही हैं?

हा, प्रेगनेंट महिलाओं के लिए Limcee सुरक्षित हैं. लेकिन डॉक्टर का परामर्श भी जरूरी हैं.

कौड़ी से पथरी का इलाज | कौड़ी और नींबू से पथरी का इलाज | पथरी के घरेलु उपचार

2.क्या Limcee का उपयोग स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए सही हैं?

हा, Limcee का उपयोग स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए सुरक्षित हैं. लेकिन डॉक्टर का परामर्श भी जरूरी हैं

प्रतिदिन limcee गोली खुराक

Limcee गोली खुराक के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखे.

  • Limcee टेबलेट डॉक्टर की सलाह से लेनी चाहिए. और अगर आप बिना डॉक्टर की सलाह यह दवाई ले रहे है. तो इसके पैक पर लिखे निर्देशों का अध्ययन जरुर करे.
  • उम्र तथा लक्षण और बीमारी के आधार पर Limcee गोली की खुराक ली जाती हैं.
  • सामान्य आयु वाले व्यक्ति के लिए Limcee गोली दिन में एक या दो गोली ले सकते हैं.
  • Limcee गोली को रोजाना एक निश्चित समय पर लेना अच्छा होता हैं.
  • Limcee गोली को निगलने से पहले उसको अच्छी तरह से चबा कर फिर निगलना चाहिए.
  • अगर आप से Limcee टेबलेट की खुराक छुट जाती है. तो तुरंत ही कर ले. अगर अगली खुराक निकट है. तो पहली वाली खुराक को छोड़ दीजिये. मतलब खुराक का समय निकट नही होना चाहिए.

अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट बॉय और गर्ल (Baby gender) कैसे पता करे इन हिंदी

Limcee गोली लेने से पहले इन सभी बातों का जरुर ध्यान रखे.

twcha-ke-lie-limcee-goli-labh-benefits-in-hindi-skin (3)

Limcee टेबलेट लेने से पहले क्या सावधानी रखे

अगर निम्नलिखित कोई भी परेशानी है तो डॉक्टर के परामर्श से ही इस गोली का प्रयोग करना चाहिए.

  • एलर्जी की समस्या
  • मधुमेह
  • गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिला
  • हाइप्रोक्सलुरिय
  • गुर्दे और यकृत विकार

Pregnancy me white discharge kab hota hai in hindi – सम्पूर्ण जानकारी

Limcee टेबलेट के नुकसान

वैसे तो Limcee टेबलेट से कोई नुकसान होता नही हैं. यह दवाई के कोई भी साइडइफ़ेक्ट नहीं हैं. यह दवाई का मुख्य हेतु शरीर में विटामिन सी की कमी को दूर करना हैं. लेकिन कुछ अन्य बीमारी अगर आपको है तो डॉक्टर की सलाह से आपको यह दवाई लेनी चाहिए. जो हमने सावधानियां इस आर्टिकल में लिखी हैं.

Limcee टेबलेट की कीमत / limcee tablet uses in hindi price

Limcee Chew Tablet 15 Tablet Rs.22.93

Limcee Plus Tablet 15 Tablet Rs.72.55

घबराहट दूर करने का घरेलु उपाय क्या है | चक्कर आना घबराहट होना का इलाज

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल (त्वचा के लिए limcee गोली लाभ / limcee tablet benefits for skin hindi) के माध्यम से Limcee टेबलेट के बारे में संपूर्ण जानकरी प्रदान की हैं. Limcee टेबलेट विटामिन सी की कमी को दूर करने में फायदेमंद हैं. तथा हमने आपको इस टेबलेट के फायदे और नुकसान तथा क्या सावधानी रखनी चाहिए यह सभी जानकारी दी हैं.

अगर आप विटामिन सी की कमी से परेशान है तो Limcee टेबलेट का उपयोग कर सकते हैं. त्वचा में ग्लो और चमक लाने के लिए भी Limcee टेबलेट बहुत ही फायदेमंद हैं.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा.धन्यवाद

एसिडिटी / पेट की गैस को जड़ से खत्म करने के घरेलू उपाय क्या हैं

फिटकरी का पानी पीने के फायदे और नुकसान क्या हैं – सम्पूर्ण जानकारी

हिमालया अश्वगंधा टेबलेट के फायदे, नुकसान, प्राइस –  सम्पूर्ण जानकारी

Leave a Comment